सिरसा। (सतीश बंसल) भारत विकास परिषद शाखा सिरसा द्वारा दायित्व ग्रहण एवं परिवार (BVP) मिलन समारोह का आयोजन राम भवन, जनता भवन रोड पर आयोजित किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने शिरकत की। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रांतीय संगठन मंत्री अशोक शर्मा रहे व मुख्यमंत्री हरियाणा के पूर्व राजनीतिक सलाहकार जगदीश चोपड़ा तथा प्रांतीय महासचिव दीपक शर्मा की गरिमामय उपस्थिति रही।
विशिष्ठ अतिथि डा. वाई के चौधरी हड्डी रोग विशेषज्ञ रहे। कार्यक्रम में प्रांतीय संयोजक स्वच्छता प्रदीप गाबा व सुरेंद्र भाटिया की विशेष उपस्थिति एवं मार्गदर्शन रहा। कार्यक्रम की शुरुआत मां भारती व भारत विकास परिषद के आराध्य स्वामी विवेकानंद के समक्ष दीप प्रज्जवलन के बाद परिषद की मातृशक्ति द्वारा वंदे मातरम् से की गई।
ये भी पड़े – डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु रक्तदान कर बचा रहे लोगों का जीवन, पा रहे सुकून|
हरबंस नारंग द्वारा मंच से सभी का स्वागत करने के साथ-साथ शाखा सिरसा द्वारा चलाए जा रहे स्थाई प्रकल्पों के बारे में जानकारी दी गई। प्रांतीय संयोजक समूहगान अशोक गुप्ता द्वारा भारत विकास परिषद का संक्षिप्त परिचय सभी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। (BVP) कार्यक्रम अध्यक्ष प्रांतीय संगठन मंत्री अशोक शर्मा ने मुख्य अतिथि चौधरी रणजीत सिंह की उपस्थिति में नए दायित्वधारियों शाखा अध्यक्ष प्रमोद मोहन गौतम, कोषाध्यक्ष राजेश महेश्वरी, महिला संयोजिका कुसुम लता गोयल व शाखा सचिव सविता बंसल को परिषद के दायित्व की शपथ दिलवाई।
परिवार मिलन समारोह कार्यक्रम के संयोजक प्रांतीय विशेष आमंत्रित सदस्य हरिओम भारद्वाज व प्रांतीय संयोजक समूहगान अशोक गुप्ता ने रूपरेखा को अंजाम देने में भरपूर सहयोग दिया। परिवार मिलन समारोह में सुमन गौतम, कुसुम लता गोयल, अर्चना शर्मा, राजरानी गुप्ता, कमलेश सिंगला, पुष्पा मेहता और सविता बंसल द्वारा बच्चों व मातृशक्ति के लिए बहुत ही मनोरंजक व आकर्षक खेलों का आयोजन किया गया व महिला संयोजिका कुसुम लता गोयल ने परिषद के बच्चों व मातृशक्ति द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन पर कुशलतापूर्वक प्रभावशाली मंच संचालन किया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
सभी ने भरपूर आनंद लिया। सभी प्रतिभागियों व प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों के साथ-साथ मातृशक्ति का उत्साहवर्धन आकर्षक उपहार देकर किया गया। (BVP) प्रांतीय संयोजक प्रौढ़ साधना शिविर कस्तूरी छाबड़ा द्वारा सभागार में उपस्थित सभी सदस्यों के लिए मनोरंजक व आकर्षक कार्यक्रम का आयोजन किया तथा विजेताओं को आकर्षक उपहार दिए गए। परिषद परिवार के नए सदस्यों को शपथ ऊर्जावान प्रांतीय महासचिव दीपक शर्मा द्वारा दिलवाई गई व सभी नए सदस्यों का अभिनंदन अंग वस्त्र पहनाकर, बेज लगाकर व सम्मान पत्र देकर किया गया।