नई दिल्ली। ऋषभ पंत ने एजबेस्टन टेस्ट मैच की दोनों पारियों में इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए एक जबरसदस्त रिकार्ड अपने नाम पर दर्ज कर लिया। इस मैच की पहली पारी में पंत ने 111 गेंदों का सामना करते हुए पहले 146 रन की पारी खेली और उसके बाद दूसरी पारी में फिर से 86 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौकों की मदद से 57 रन की पारी खेली। अपनी इस दोनों पारियों के बाद रिषभ पंत इंग्लैंड की धरती पर बतौर विदेशी विकेटकीपर किसी एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।
ऋषभ पंत ने तोड़ा 72 साल पुराना रिकार्ड
ऋषभ पंत ने एजबेस्टन टेस्ट मैच की दोनों पारियों में मिलाकर कुल 203 रन बनाए और अब वो बतौर विदेशी विकेटकीपर इंग्लैंड की धरती पर एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। इसके साथ ही रिषभ पंत ने 72 साल पुराना रिकार्ड भी तोड़ दिया। रिषभ पंत से पहले इंग्लैंड की धरती पर बतौर विदेशी विकेटकीपर सबसे ज्यादा रन एक टेस्ट मैच में बनाने का रिकार्ड क्लाइड वालकाट के नाम पर दर्ज था जिन्होंने साल 1950 में एक टेस्ट मैच में 182 रन बनाए थे।
11 साल बाद एम एस धौनी के बाद रिषभ पंत ने इंग्लैंड में किया कमाल
इंग्लैंड की धरती पर किसी एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने वाले ऋषभ पंत दूसरे भारतीय विकेटकीपर बने। इससे पहले एम एस धौनी ने साल 2011 में बर्मिंघम टेस्ट मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाया था और पहली पारी में 77 रन जबकि दूसरी पारी में नाबाद 74 रन की पारी खेली थी। इसके बाद अब यानी 11 साल के बार रिषभ पंत ने फिर से बर्मिंघम टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 146 और 57 रन की पारी खेली।
भारत की तरफ से किसी एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टाप तीन विकेटकीपर
230 रन – बुद्धि कुंदरन, चेन्नई ,1964
224 रन- एम एस धौनी, चेन्नई, 2013
203 रन – रिषभ पंत, एजबेस्टन, 2022