नई दिल्ली। भारत के खिलाफ चार दिवसीय प्रैक्टिस मैच में लिसेस्टरशायर का प्रतिनिधित्व करने वाले भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पहली पारी में काफी अच्छी बल्लेबाजी की। आइपीएल 2022 के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में भी रन बनाने से जूझ रहे पंत के लिए एक पारी संजीवनी का काम करेगी। भारत को इस अभ्यास मैच के बाद इंग्लैंड के खिलाफ एक जुलाई से टेस्ट मैच खेलना है और इससे पहले रिषभ पंत का रन बनाना उनके और टीम इंडिया दोनों के लिए काफी अच्छा है।
रिषभ पंत ने भारत के खिलाफ बनाए 76 रन
ऋषभ पंत ने भारत के खिलाफ खेलते हुए पहली पारी में अपने बल्ले का दम दिखाया, लेकिन वो शतक लगाने से चूक गए। उन्होंने 87 गेंदों का सामना करते हुए अपने साथी भारतीय गेंदबाजों की गेंदों पर खूब शाट्स लगाए। पंत ने अपनी पारी में एक छक्का व 14 चौके लगाते हुए 76 रन की पारी खेली। इसमें से उन्होंने 62 रन से सिर्फ बाउंड्री के जरिए ही बना डाले। ऋषभ पंत की पारी का अंत रवींद्र जडेजा की गेंद पर हुआ और उनका कैच श्रेयस अय्यर ने पकड़ा।
वहीं पहली पारी में अन्य भारतीय बल्लेबाज जो इस टीम के लिए खेल रहे हैं उनमें शामिल चेतेश्वर पुजारा को अपना खाता भी नहीं खोल पाए। पुजारा को तेज गेंदबाज मो. शमी ने क्लीन बोल्ड कर दिया। आपको बता दें कि इससे पहले भारतीय टीम ने पहली पारी में 8 विकेट पर 246 रन बनाए थे और इसके जवाब में लिसेस्टरशायर की टीम ने पहली पारी में 244 रन बनाए और भारत को दो रन की बढ़त मिली। पहली पारी में भारत की तरफ से मो. शमी व रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन जबकि शार्दुल ठाकुर व मो. सिराज को दो-दो सफलता मिली।