नई दिल्ली। रिषभ पंत आइपीएल में अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स के लिए काफी मैचों में कप्तानी कर चुके हैं और अब उनकी कप्तानी का टेस्ट साउथ अफ्रीका के खिलाफ दिल्ली में होने वाले पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होना है। रिषभ पंत पहली बार टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया की कप्तानी करने जा रहे हैं। पंत की ये कोशिश होगी कि वो अपने घरेलू मैदान पर घरेलू प्रशंसकों के सामने भारतीय टीम को जीत दिलाएं और अगर बतौर कप्तान वो ऐसा करने में कामयाब हो जाते हैं तो टीम इंडिया के नाम पर एक बड़ा वर्ल्ड रिकार्ड दर्ज हो जाएगा।
भारत के पास अफगानिस्तान और रोमानिया का रिकार्ड तोड़ने का शानदार मौका
भारतीय क्रिकेट टीम ने अब तक लगातार 12 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले जीते हैं और वो अफगानिस्तान और रोमानिया के साथ बराबरी पर है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टी20 मैच जीतते ही भारत इन दोनों देशों से आगे निकल जाएगा और लगातार सबसे ज्यादा टी20 मैच (13 मैच) जीतने वाला दुनिया का पहला देश बन जाएगा। रिषभ पंत की कप्तानी में भारत के पास इस शानदार रिकार्ड को अपने नाम करने का बेजोड़ मौका है।
लगातार सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने वाले टाप तीन देश-
12- भारत
12- अफगानिस्तान
12- रोमानिया
आपको बता दें कि दिल्ली में होने वाले पहले मुकाबले से ठीक पहले कप्तान केएल राहुल चोटिल हो गए थे जिनकी जगह रिषभ पंत को कप्तान तो वहीं हार्दिक पांड्या को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। प्रोटियाज के खिलाफ होने वाले पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है।
टीमें :
भारत : रिषभ पंत (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, इशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्रा सिंह चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।
दक्षिण अफ्रीका : तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकाक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करैम, डेविड मिलर, लुंगी नगिदी, एनरिक नार्त्जे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबादा, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वेन डेर डुसेन, मार्को जेनसेन।