Indian Idol Season 13 :– के विनर का ऐलान हो गया है। ऋषि सिंह इस सीजन के विनर बने हैं, वहीं देवोस्मिता राय फर्स्ट रनरअप रहीं। फिनाले में ऋषि सिंह के अलावा शीर्ष सिंह प्रतियोगियों में सोनाक्षी कर के अलावा चिराग कोतवाल, बिदिप्त चक्रवर्ती, शिवम सिंह और देवोस्मिता थे। इन सभी के बीच ट्रॉफी के लिए कड़ा मुकाबला देखने को मिला. लेकिन ऋषि सिंह ने सभी को मात देकर ‘इंडियन आइडल 13’ की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। ‘इंडियन आइडल 13’ की ट्रॉफी के अलावा, ऋषि सिंह को विजेता बनने के लिए 25 लाख रुपये का नकद पुरस्कार और एक मारुति सुजुकी एसयूवी कार उपहार के रूप में मिली है। इसके अलावा ऋषि सिंह को सोनी म्यूजिक इंडिया के साथ रिकॉर्डिंग का कॉन्ट्रैक्ट भी मिला है। ‘इंडियन आइडल 13’ को नेहा कक्कड़, विशाल ददलानी और हिमेश रेशमिया जज कर रहे थे। जबकि आदित्य नारायण होस्ट थे।
ये भी पड़े – आगे और पीछे लड़की बैठाकर युवक का बीच सड़क पर खतरनाक स्टंट, सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा वीडियो|
अभी पढ़ाई कर रहे हैं ऋषि, विनर बनने पर कही ये बात: ( Indian Idol Season 13)
ऋषि सिंह उत्तर प्रदेश के अयोध्या के रहने वाले हैं और उन्हें हमेशा से गीत लिखने और गाने का शौक रहा है। ऋषि सिंह ने शो में बताया था कि वो अपने माता-पिता की असली संतान नहीं हैं, बल्कि उन्होंने उन्हें गोद लिया था. ऋषि सिंह फिलहाल देहरादून के हिमगिरी जी विश्वविद्यालय से पढ़ाई पूरी कर रहे हैं। ऋषि सिंह खुश नहीं हैं। उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा कि वह ‘इंडियन आइडल 13’ के विनर बन गए हैं। जारी बयान में ऋषि सिंह ने कहा, ‘मेरा सपना सच हो गया है। जब विजेता के रूप में मेरे नाम की घोषणा की गई तो मुझे यकीन नहीं हुआ। इस महत्वपूर्ण शो की विरासत को आगे बढ़ाना मेरे लिए सम्मान की बात होगी। मैं चैनल, जजों और इंडियन आइडल की पूरी टीम का आभारी हूं।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?