लंदन। ब्रिटेन में प्रधानमंत्री बोरिस जानसन (Boris Johnson) का स्थान लेने के लिए भारतवंशी ऋषि सुनक (Rishi Sunak) और विदेश मंत्री लिज ट्रस (Liz Truss) के बीच इन दिनों टीवी पर रोचक मुकाबला चल रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को टीवी पर चर्चा के दौरान उस समय हड़कंप मच गया जब कार्यक्रम की एंकर कैट मैकनन बेहोश (Kate McCann) हो गई। इसके बाद आयोजकों ने परिचर्चा को रोक दिया।
सन टीवी के साथ कार्यक्रम के सह आयोजक टाक टीवी ने ट्वीट कर कहा कि एंकर कैट बेहोश हो गई थीं, हालांकि अब ठीक हैं। लेकिन डाक्टर ने उन्हें कुछ मेडिकल सलाह दी है, इसलिए हम टीवी पर चर्चा को आगे जारी रखने में असमर्थ हैं। हम दर्शकों और श्रोताओं से इसके लिए क्षमा मांगते हैं। दरअसल, चर्चा में उस समय व्यवधान आया जब पूर्व वित्त मंत्री सुनक और विदेश मंत्री लिज आमने-सामने बहस में भाग ले रहे थे। इसी दौरान स्टूडियो में शोर हुआ और ‘ओ माय गाड’ की आवाज सुनाई दी।
सुनक ने ट्वीट कर कहा कि यह अच्छा है आप (कैट) अब ठीक हैं, हम लोग आशा करते हैं कि आप जल्द ही फिर हमारे बीच होंगी। इससे पहले चर्चा में दोनों प्रत्याशियों ने कर कटौती, रूस-यूक्रेन युद्ध, महंगाई के चलते जीवन स्तर पर प्रभाव जैसे मुद्दों पर मजबूती से अपना पक्ष रखा। उल्लेखनीय है कि सुनक और ट्रस में से एक प्रत्याशी को पांच सितंबर को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री घोषित किया जाएगा।