सिरसा, 16 अक्टूबर (सतीश बंसल इंसां ) सी एम के नेशनल स्नातकोत्तर महाविद्यालय के रोड सेफ्टी (Road Safety) सेल की ओर से थाना यातायात सिरसा के आदेशानुसार सड़क सुरक्षा पश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रश्नोत्तरी के माध्यम से विद्यार्थियों को ट्रैफिक सिग्नल, नियंत्रण उपकरण, सड़क सुरक्षा के नियम और सड़क प्रयोक्ता के रूप में उनकी जिम्मेदारियों के बारे में जागरूक किया गया। प्राचार्या डॉ रंजना ग्रोवर ने इस मौके पर कहा कि थाना यातायात सिरसा की ओर से उठाया गया यह एक सराहनीय कदम है, जिसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा व यातायात के नियमों के प्रति और अधिक जागरूक व जिम्मेदार बनाना है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे सड़क सुरक्षा संबंधी मानकों के अनुरुप चलें और यातायात नियमों का पालन करें। इस प्रतियोगिता का आयोजन कर रहीं डॉ अनु कथूरिया और डॉ मंजू देवी ने बताया कि सभी के लिए सुरक्षित सड़कों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सिरसा की निगरानी में आयोजित इस क्विज में कॉलेज के लगभग 300 विद्यार्थियों ने भाग लिया और रोड सेफ्टी (Road Safety) के बारे में जानकारी प्राप्त की। क्विज में हर्ष ने प्रथम, वंश खुराना ने द्वितीय तथा जसमीन कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
ये भी पड़े-Aggarwal Park Trust Sirsa की तरफ से महाराजा अग्रसैन जयंती मनाई गई