दिल्ली से सटे नोएडा के ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे (Greater Noida Expressway) पर गलगोटिया अंडरपास के समीप तेज रफ्तार रोडवेज बस ने पीछे से मर्सिडीज कार में ज़ोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी ज्यादा तेज थी कि मर्सिडीज अंडरपास से नीचे गिर गई। गनीमत इतनी रही कि जहां पर कार गिरी, वहां मिट्टी थी। जिस कारण वाहन चालक को कोई गंभीर चोट नहीं आई।
करीब 15 यात्रियों को लगी चोट
हादसे के बाद बस में सवार करीब 15 यात्री घायल हो गए हैं। सभी को हल्की चोट लगने की वजह से प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। (Greater Noida Expressway) एडिशनल DCP ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि रोडवेज बस गुरूवार को दोपहर 1:15 बजे के करीब नोएडा की तरफ से ग्रेटर नोएडा परी चौक की तरफ आ रही थी।
ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, रोडवेज बस और मर्सिडीज कार की टक्कर। 15 से अधिक लोग घायल#NoidaAccident #Noida pic.twitter.com/8aD5XOCvgX
— Shyamji Tiwari (@M_ShyamJi) March 23, 2023
बस चालक खो बैठा नियंत्रण
जैसे ही बस गलगोटिया अंडरपास के समीप पहुंची, तभी चालक बस से नियंत्रण खो बैठा और बस ने पीछे से मर्सिडीज कार में टक्कर मार दी। हादसे के बाद तुरंत बाद ही वह लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा। (Greater Noida Expressway) हालांकि, 10 से 15 मिनट के अंदर ही यातायात को सुचारू रूप से चालू करवा दिया गया। ज़ख़्मी लोगो को इलाज़ के लिए पास ही के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
टक्कर के बाद मर्सिडीज में लगी आग
वहीं मर्सिडीज कार चला रहे चालक का नाम राघव गुप्ता है जो कि ग्रेटर नोएडा के बीटा दो सेक्टर में रहते हैं। हादसे के बाद मर्सिडीज कार में आग भी लग गई थी। (Greater Noida Expressway) सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. फिलहाल रोडवेज चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है|