खरड़ (Kharar) -लाडरा रोड पर चार नाकाबपोश गन प्वाइंट पर ज्वेलर्स के सोने-चादी व कैश से भरे बैग लूटकर फरार हो गए।खरड़ -लाडरा रोड पर स्थित प्रेम ज्वेलर के मालिक परवीन कुमार के मुताबिक देर शाम गन प्वाइंट पर चार नाकाबपोश 15 किलो सोना 25 किलो चादी व कुछ कैश से भरे तीन बैग लूटकर फरार हो गए।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
दुकान बंद करने के बाद घर जाते समय हुई वारदात | परवीन कुमार खरड़ (Kharar) का रहने वाला है, जिसकी प्रेम ज्वेलर के नाम से लाडरा-खरड़ रोड पर दुकान है। रोजाना आठ से नौ बजे के बीच वह दुकान बंद कर अपने घर जाता है। दुकान में किमती सामान सोना, चादी व कैश रोजाना की तरह बैग में रखकर घर ले जाता है। शनिवार रात करीब सवा नौ बजे सोने, चादी व कैश से भरे तीन बैग अपनी दुकान के बाहर खड़ी गाड़ी में रख रहा था। जब वह तीन बैग गाड़ी में रखकर दोबारा दुकान में गया, तो चार नाकाबपोश लुटेरे वहा आए जिनके हाथों में पिस्टलनुमा हथियार था। उसकी खुली डिग्गी से सोने चादी के बैग निकालकर भागने लगे।
ये भी पड़े –Today’s Horoscope 12th June 2022 | आज का राशि फल दिनांक 12 जून 2022
पीछा किया तो आखों में फेंका मिर्च पाउडर |परवीन ने कहा कि जब लुटेरों को भागते हुए देखा तो वह तुरंत दुकान से बाहर निकलकर शोर मचाने लगा। जब उसने बैग छीनने का प्रयास किया तो हमलावरों ने उसकी आखों में मिर्च पाउडर डाल दिया। जब चिल्लाने लगा तो शोर सुनकर पत्नी मोनिका ने लुटेरों का पीछा किया तो एक लुटेरे ने हवाई फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। परवीन के बताने अनुसार बैग में 15 किलो सोना, 25 किलो चादी व कुछ कैश था।