Robbery Of 81 Lakhs From A Businessman In Broad Daylight: राजस्थान में लगातार बढ़ती जा रही है लूटपाट की घटना, जो थमने का नाम ही नहीं ले रही है। ताजा मामला फलोदी कस्बे का है। जहां राह चलते एक व्यापारी के साथ दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। दरअसल, ये घटना 4 दिन पहले की बताई जा रही है। जोधपुर के फलोदी में दिनदहाड़े एक व्यापारी से 81 लाख रुपए की लूट की गई। मिली जानकारी के मुताबिक, व्यापारी बैंक से पैसे निकालकर अपनी स्कूटी से जा रहे थे। तभी एक गा़ड़ी ने उनकी स्कूटी को रोककर बैग छिना और फरार हो गए। घटना के तुरंत बाद व्यापारी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई |
ये भी पड़े – सैलरी न मिलने पर शिकायत की धमकी दे रही थी नाबालिक, शरीर काटकर किए 6 टुकड़े
जोधपुर के एसपी अनिल कयाल के मुताबिक, 4 दिन पहले फलोदी कस्बे में एक व्यापारी के साथ लूट की वारदात हुई थी। उनसे 81 लाख रुपए से भरा बैग छीना गया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया गया। टीम ने घटना में शामिल 4 आरोपियों की पहचान कर ली। एसपी ने आगे कहा कि कल दो आरोपियों को प्रतापगढ़ से गिरफ़्तार किया गया। उनकी निशानदेही पर 40 लाख रुपए बरामद किए गए। बाकी के दो आरोपियों की तलाशी जारी है। घटना में जिस कार का प्रयोग किया गया था उसके मालिक को भी गिरफ़्तार कर लिया गया है। यह पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई। वीडियो सामने आने के बाद से ही व्यापारियों में आक्रोश है। बदमाशों द्वारा आए दिन हो रही इन घटनाओं से लोग परेशान है और इन पर लगाम कसने की मांग कर रहें हैं। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों पर कार्रवाई कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस ने जल्द ही अन्य बदमाशों को पकड़कर बाकि की रकम वसूलने का आश्वासन दिया है | (Robbery Of 81 Lakhs)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?