नई दिल्ली। रोहित शर्मा(Rohit Sharma) ने विदेशी धरती पर बतौर कप्तान अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ जीत लिया है। इस मैच में जीत हासिल करके रोहित शर्मा ने टी20 सीरीज में बेहतरीन शुरुआत की साथ ही साथ उन्होंने एक ऐसा वर्ल्ड रिकार्ड बना दिया जो उनसे पहले किसी भी कप्तान ने नहीं बनाया था। रोहित शर्मा जब से भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान बने हैं तब से लेकर इस मैच तक उन्होंने एक भी टी20 मुकाबला नहीं गंवाया जोकि एक रिकार्ड है।
रोहित शर्मा ने बना दिया वर्ल्ड रिकार्ड
टी20 वर्ल्ड कप 2021 से बाद से उन्होंने न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज खेली और किसी भी मैच में उनकी कप्तानी में टीम को हार नहीं मिली। अब विदेशी धरती पर भी कप्तान के तौर पर उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ भी पहले ही टी20 इंटरनेशनल मैच में जीत मिली। इस जीत के साथ ही रोहित शर्मा मेन्स टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार 13 मैच जीतने वाले दुनिया के पहले कप्तान बनने का गौरव हासिल किया। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम को इसी साल ये सारी जीत लगातार मिली है। वहीं ओवरआल अगर बात करें तो कप्तान बनने के बाद उन्होंने 18 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है और किसी भी मैच में टीम इंडिया को हार नहीं मिली।
आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में रोहित शर्मा(Rohit Sharma) ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और फिर भारतीय टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 198 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 19.3 ओवर में 148 रन पर आलआउट हो गई और उसे 50 रन से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम की जीत में हार्दिक पांड्या के हरफनमौला प्रदर्शन का शानदार योगदान रहा। उन्होंने पहले 51 रन बनाए और उसके बाद टीम के लिए अहम चार विकेट लिए।