उत्तर प्रदेश – कानपूर: 36 दिन पहले कानपूर में हुए रोनिल हत्याकांड का अब खुलासा देखने को मिला है, पुलिस ने इस हत्या के मुख्या आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है | पुलिस ने बेंगलुरु से साइबर एक्सपर्ट की टीम बुलाकर रोनिल का व्हाट्सएप चैट रिकवर किया जिसके बाद कत्ल की कड़ियां आपस में जुड़ती चलीं गई. ज्वाइंट कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि रोनिल की हत्या दोस्त के शक करने के चक्कर में हुई जिसे वह अपनी बहन मानता था | कानपुर में काफी सुर्खियों में रहे रोनिल हत्याकांड का अब 36 दिन बाद खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि यह हत्या प्रेम संबंध के शक में की गई थी | (Ronil Murder Case Has Been Revealed After 36 Days)
ये भी पड़े – रिजर्व बैंक ने बढ़ाया रेपो रेट, अब बढ़ेगा लोन का ब्याज दर साथ ही लोन के EMI में भी की जाएगी बढ़ोतरी|
दरअसल मृतक रोनिल के कोचिंग में पढ़ने वाली एक छात्रा से दोस्ती थी और वह उसे बहन मानता था. वहीं छात्रा के प्रेमी विकास यादव को उसका रोनिल के साथ यह रिश्ता पसंद नहीं था. विकास को इस बात का डर सता रहा था कि रोनिल उसकी प्रेमिका से संबंध बढ़ा रहा है | मृतक रोनिल श्याम नगर के विरेंद्र स्वरूप स्कूल में इंटर का छात्र था. 31 अक्टूबर की दोपहर स्कूल की छुट्टी के बाद वो घर के लिए निकला पर घर नहीं पहुंचा एक नवंबर को उसकी लाश श्यामनगर में झाड़ियों में पड़ी मिली थी . शव को कब्जे में लेने के बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई थी इस बीच रोनिल के हत्यारे को पकड़ने को लेकर शहर में कैंडल मार्च और धरने प्रदर्शन होने लगे. परिजनों की मांग पर पुलिस कमिश्नर ने इस मामले के खुलासे के लिए CBI से जांच कराने के लिए यूपी सरकार को पत्र लिखा |
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस दौरान पुलिस जांच करती रही. पुलिस ने 37 दिनों के अंदर 36 से ज्यादा छात्र-छात्राओं से पूछताछ की . जिसमें छात्रा का प्रेमी विकास यादव भी शामिल था | पुलिस ने बेंगलुरु से साइबर एक्सपर्ट की टीम बुलाकर रोनिल के मोबाइल की WhatsApp चैट को रिकवर किया जिसके बाद क़त्ल की कड़िया आपस में जुड़ती चली गयी | ज्वाइंट कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि रोनिल की हत्या उसकी दोस्त के चक्कर में जिसे वो अपनी बहन मानता था. छात्रा ने अपने प्रेमी को समझाने के लिए WhatsApp स्टेटस पर रोनिल को राखी बांधते हुए फोटो भी लगाई थी. फिर भी विकास को शक बना रहा और उसने रोनिल को समझने के लिए अकेले श्याम नगर की झाड़ियों के पास बुलाया जहां उसकी हत्या कर दी गयी | (Ronil Murder Case Has Been Revealed After 36 Days)