चंडीगढ़ 19 जून 2023: रोटरी क्लब चंडीगढ़ मिडटाउन द्वारा सेवा में (Rotary Club Chandigarh) भागीदारी के लिए आभार यानि रोटरी क्लब चंडीगढ़ मिडटाउन के साथ मिलकर किए गए सेवाकार्य का कार्यक्रम होटल शिवालिक व्यू सेक्टर-17 चंडीगढ़ में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉक्टर संजय कालरा, पूर्व अध्यक्ष रीटा कालरा व निर्देशक प्रदीप सीसोदिया द्वारा विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास जी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
ये भी पड़े – ट्राईसिटी के लिए हुआ एम्बुलेंस का लोकार्पण – साध्वी नीलिमा विश्वास
यह सम्मान रोटरी क्लब चंडीगढ़ मिडटाउन द्वारा विश्वास फाउंडेशन द्वारा लगातार आयोजित किए जा रहे रक्तदान शिविरों को देखते हुए दिया गया। (Rotary Club Chandigarh) विश्वास फाउंडेशन द्वारा 2008 से अब तक 700 रक्तदान शिविर लगाकर 52531 ब्लड यूनिट्स सरकारी व गैर सरकारी ब्लड बैंकस को एकत्रित करके दिया जा चुका है। इस मौके पर उपाध्यक्षा साध्वी शक्ति विश्वास, सचिव ऋषि सरल विश्वास, मौजूद रहे।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?