सिरसा। (सतीश बंसल) रोटरी क्लब सिरसा (Rotary Club) सीनियर के तत्वावधान में स्प्रिंग विजन फाउंडेशन के सहयोग से गांव फूलकां में आगामी 15 दिन तक चलने वाले नि:शुल्क आंखों की जांच के कैंप का शुभारंभ किया गया। रोटरी क्लब 3090 के जिला गवर्नर भूपेश मेहता ने कैंप के आरंभिक अवसर पर कहा कि उनका क्लब सदैव आमजन के हित में प्रोजेक्ट बनाकर उन्हें अमल में लाता है जिससे आमजन लाभान्वित हो।
उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब इस समय केवल भारत ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मानव व समाजहित के कार्य कर रही है। प्रोजेक्ट चेयरमैन रोटेरियन देवेंद्र मिगलानी ने इस अवसर पर ग्रामीणों को बताया कि आंखें मानव शरीर में सर्वाधिक संवेदनशील अंग है और इसकी देखभाल भी पूरी गंभीरता से करनी चाहिए। रोटेरियन मिगलानी ने कहा कि आंखों की बेहतर देखभाल के लिए आवश्यक है कि इसकी नेत्र चिकित्सकों से नियमित जांच करवाते रहना चाहिए और नेत्र ज्योति के लिए आवश्यक है कि भोजन में पौष्टिक आहार लिया जाए।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने कहा कि जांच के दौरान जिन व्यक्तियों को चश्मा लगता है, उनकी नजर और अधिक गिरने से बच जाती है। नेत्र जांच शिविर में गांव के लगभग 95 लोगों की जांच की गई जिसमें से 60 जरूरतमंद लोगों को चश्मे वितरित किए गए। इस अवसर पर रोटरी क्लब 3090 के पूर्व गवर्नर डॉ. सुभाष नरूला, (Rotary Club) हरीश तनेजा, प्रविंद्र ठठई, डॉ. राजेंद्र वधवा, विष्णु सिंगला सहित रोटरी क्लब के अन्य सदस्य मौजूद थे। अंत में क्लब के अध्यक्ष राजेश फुटेला ने आए हुए सभी अतिथियों व ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया।