Delhi Excise Policy Case की जांच कर रही ईडी के मामले मे आज दिल्ली के (Rouse Avenue Court) राऊज एवेन्यू कोर्ट ने पूर्व Deputy CM मनीष सिसोदिया की 27 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत बढ़ाई हैं. दिल्ली आबकारी नीति मामले में आरोपी मनीष सिसोदिया को अदालत से एक बार फिर काफी बड़ा झटका दिया है. साउथ दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की कस्टडी को 27 अप्रैल तक बढ़ा दी है. वहीं ED ने कोर्ट से कहा है कि वह इस महीने के अंत तक मामले की चार्जशीट दाखिल कर देगी. आज दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत खत्म हो गई थी. जिसके बाद मनीष सिसोदिया को आज एक बार फिर अदालत में सुनावई के लिए पेश किया गया था|
ये भी पड़े – सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा काइली जेनर का न्यू फोटोशूट, तस्वीर देख फैंस हुए मदहोश|
दिल्ली के कथित आबकारी नीति मामले में CBI ने मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को हिरासत में लिया था. मनीष सिसोदिया से लंबी पूछताछ के बाद उन्हें हिरासत में लिया गया था. जिसके बाद मनीष सिसोदिया को दिल्ली के तिहाड़ जेल में रखा गया, हालांकि अभी भी मनीष तिहाड़ जेल में ही बंद है. (Rouse Avenue Court) ED शराब नीति मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है. बीते 5 अप्रैल को कोर्ट ने ED को मनीष सिसोदिया की हिरासत 17 अप्रैल तक बढ़ाई थी. वहीं दूसरी ओर अब इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मुश्किलों में फंसते हुए नजर आ रहे हैं|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
बीते रविवार को CBI ने अरविंद केजरीवाल से दिल्ली आबकारी नीति के मामले को लेकर लगभग 9 घंटे की लंबी पूछताछ की थी. (Rouse Avenue Court) जहा केजरीवाल ने खुद बताया था कि CBI ने उनसे कुल 56 सवाल पूछे थे और आबकारी नीति से जुड़े हर छोटे और बड़े सवाल उनसे पूछे गए थ. हालांकि, अब केजरीवाल की मुश्किलें धीरे-धीरे बढ़ती नज़र आ रही हैं|