Indian Premium League 2023 में आज यानी बुधवार (19 अप्रैल) को राजस्थान रॉयल्स (RR) और (RR vs LSG) लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीमें टकराएंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के होम ग्राउंड जयपुर में खेला जाएगा. जयपुर में 16वें सीजन का यह पहला मैच होगा. इस मुकाबले में लखनऊ की टीम जीत की तरफ लौटना चाहेगी. पिछले मुकाबले में उसे पंजाब किंग्स के विरुद्ध हार मिली थी. जबकि जीत की हैट्रिक लगा चुकी राजस्थान की टीम लखनऊ के खिलाफ मैच में अपना दबदबा कायम रखना चाहेगी. आइए आपको बताते हैं कि दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मैच का लाइव प्रसारण कब, कहां और कैसे देख सकते हैं?
राजस्थान टॉप पर
आईपीएल 2023 की पॉइंट्स टेबल पर नजर डाली जाए तो राजस्थान रॉयल्स की टीम नंबर-1 पर है. लीग के 16वें सीजन में संजू सैमसन की टीम ने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है. (RR vs LSG) राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2023 में 5 मैच खेले हैं जिनमें 4 जीते और एक हारा है. 8 अंक के साथ टीम पहले नंबर पर काबिज है. वहीं लखनऊ की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. लखनऊ ने आईपीएल 2023 में 5 मैच खेले हैं जिनमें 3 जीते और 2 हारे हैं. लखनऊ की टीम 6 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है|
कब खेला जाएगा राजस्थान रॉयल्स-लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच?
राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच 19 अप्रैल को खेला जाएगा|
ये भी पड़े – पंचकूला पुलिस ने बैटरी चोर गिरोह का पर्दाफाश, 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार|
कहां पर खेला जाएगा राजस्थान रॉयल्स-लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला?
राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच (RR vs LSG) जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारतीय समयानुसार कितने बजे शुरू होगा राजस्थान रॉयल्स-लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाने वाला मैच?
राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला (RR vs LSG) जाने वाला मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. मैच से आधा घंटे पहले यानी 7 बजे टॉस होगा|
किस चैनल पर देख सकते हैं राजस्थान रॉयल्स-लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होने वाले मैच का लाइव प्रसारण?
राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कई चैनल्स पर देखा जा सकता. जिसका प्रसारण कई भाषाओं में होगा. (RR vs LSG) इसके अलावा जिन यूजर्स पास जियो सिनेमा एप का सब्सक्रिप्शन है वो ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए अपने मोबाइल फोन पर फ्री में मैच का आनंद ले सकते हैं|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें
राजस्थान रॉयल्स की टीम: संजू सैमसन (कप्तान), अब्दुल बासित, मुरुगन अश्विन, रविचंद्रन अश्विन, केएम आसिफ, ट्रेंट बोल्ट, जोस बटलर, केसी करियप्पा, युजवेंद्र चहल, डोनोवेन फरेरा, (RR vs LSG) शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, ओेबेड मैक्कॉय, देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, कुणाल सिंह राठौर, जो रूट, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, कुलदीप सेन, आकाश वशिष्ठ, कुलदीप यादव, एडम जांपा.
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम: केएल राहुल (कप्तान), आवेश खान, आयूष बदोनी, क्विंटन डिकॉक, कृष्णप्पा गौतम, अर्पित गुलेरिया, दीपक हुड्डा, प्रेरक मांकड़, काइल मेयर्स, अमित मिश्रा, मोहसिन खान, नवीन उल हक, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, डेनियल सैम्स, करना शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, मार्कस, (RR vs LSG) स्टोइनिस, स्वप्निल सिंह, जयदेव उनादकट, मनन वोहरा, मार्क वुड, यश ठाकुर, युद्धवीर सिंह. देखते हैं आज के इस मुकाबले में कौनसी टीम मारेगी बाज़ी|