सिरसा। ।(सतीश बंसल ) छात्रों में स्वच्छता संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए आरएसडी स्कूल में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि एचपीसीएल के क्षेत्रीय प्रबंधक सतीश कुमार, स्कूल मैनेजमेंट से आशीष बांसल व एचपीसीएल के सेल्ज आफिसर अभिषेक कटारिया ने शिरकत की। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वच्छता संबंधी गतिविधियों के बारे में मार्गदर्शन किया। उन्होंने सर्वप्रथम विद्यार्थियों की व्यक्तिगत स्वच्छता की जांच की।
ये भी पड़े –Today’s Horoscope 16th July 2023 | आज का राशि फल दिनांक 16 जुलाई 2023
विद्यार्थियों को हाथ-मुंह, दांत की सफाई तथा हाथ धुलाई व ड्रेस की सफाई बारे भी जागरूक किया गया। उन्होंने स्वच्छता न होने पर आने वाली समस्याओं बारे भी विद्यार्थियों को अवगत करवाया। मुख्यातिथियों ने कहा कि स्वच्छता की आदत जिंदगी में काफी सकारात्मक प्रभाव डाल सकती है।
ये भी पड़े –विश्वास फाउंडेशन ने लगाया पीजीआई में पौधों का लंगर (Plantation)
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने भी भाषण व चित्रकला प्रतियोगिता से स्वच्छता पर प्रकाश डाला। प्रतियोगिताओं में विजेता रहे विद्यार्थियों को मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया गया। विद्यालय के विद्यार्थियों के बीच स्वच्छता संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए तथा अपना बहुमूल्य समय देने के लिए विद्यालय की प्राचार्या नरेश कांता ने धन्यवाद किया। (आरएसडी स्कूल)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?