SAEL- चंडीगढ़, जनवरी 2026: वर्टिकली इंटीग्रेटेड रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी एसएईएल इंडस्ट्रीज लिमिटेड (एसएईएल) ने गुजरात के खावड़ा स्थित दुनिया के सबसे बड़े रिन्यूएबल एनर्जी पार्क में 1 जीडब्लूपी (800 मेगावाट) का सोलर पॉवर प्लांट सफलतापूर्वक चालू कर दिया है। यह परियोजना एसएईएल की सहायक कंपनियों एसएईएल सोलर पी4 प्राइवेट लिमिटेड और एसएईएल सोलर पी5 प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से स्थापित की गई है, जिनकी क्षमता 500 एमडब्लूपी (400 मेगावाट) प्रत्येक है।
इन परियोजनाओं को गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (जीयूवीएनएल) के साथ 25 वर्षों के दीर्घकालिक पॉवर परचेज एग्रीमेंट (पीपीए) का समर्थन प्राप्त है, जिससे राजस्व में स्थिरता सुनिश्चित होती है। परियोजनाओं में 15 लाख से अधिक टॉपकॉन बाइफेशियल सोलर मॉड्यूल लगाए गए हैं। इनमें से 60 प्रतिशत से अधिक मॉड्यूल पंजाब और राजस्थान में स्थित एसएईएल की सोलर मैन्युफैक्चरिंग इकाइयों में तैयार किए गए हैं, जो ‘मेक इन इंडिया’ पहल के अनुरूप है। (SAEL)
एसएईएल इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सीईओ और एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, श्री लक्षित आवला ने कहा, “खावड़ा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की उस दूरदृष्टि का प्रतीक है, जिसके तहत भारत को वैश्विक रिन्यूएबल एनर्जी शक्ति केंद्र बनाने का लक्ष्य रखा गया है। गुजरात की इस चुनौतीपूर्ण भूमि को बड़े स्तर पर स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में बदलना न केवल विशाल रिन्यूएबल क्षमता के विकास को संभव बनाएगा, बल्कि पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों पर निर्भरता कम करेगा, हरित रोजगार पैदा करेगा और 2030 तक भारत के गैर-जीवाश्म ईंधन लक्ष्य को हासिल करने में मदद करेगा।
गुजरात में अपने 1 जीडब्लूपी सोलर पॉवर प्लांट के संचालन के साथ हम इस यात्रा का हिस्सा बनकर उत्साहित हैं। हम अपनी तकनीकों के माध्यम से भारत की सोलर महत्वाकांक्षाओं को समर्थन देने और स्वच्छ ऊर्जा इकोसिस्टम में निरंतर मूल्य जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
भारत की पश्चिमी सीमा के पास लगभग 3,600 एकड़ में फैली ये परियोजनाएँ चुनौतीपूर्ण भौगोलिक परिस्थितियों में एसएईएल की परियोजना क्रियान्वयन और इंजीनियरिंग क्षमताओं को दर्शाती हैं। यहाँ की मिट्टी खारी है और बारिश के मौसम में कई हिस्सों में लगभग एक मीटर तक पानी भर जाता है। (SAEL)
एसएईएल सोलर पी4 प्राइवेट लिमिटेड और एसएईएल सोलर पी5 प्राइवेट लिमिटेड के चालू होने से भारत की रिन्यूएबल एनर्जी वैल्यू चेन में एसएईएल का विस्तार और मजबूत हुआ है। नवंबर 2025 में यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (येइडा) ने एसएईएल को 200 एकड़ भूमि आवंटित की थी, जहाँ 5 गीगावाट सोलर सेल और 5 गीगावाट सोलर मॉड्यूल की एकीकृत मैन्युफैक्चरिंग सुविधा स्थापित की जाएगी। इससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और सोलर आयात पर निर्भरता कम होगी।
Advertisement – Accounting Partner –Accutech , Publicity Partner- BDRINGESTA , Branding Partner – Ayuvista,Best Acting Classes Near me- MS Asian Film Academy , Supported by Nav Times News , Powered by MSasian Entertainment , Photography Partner- CK Photography , Hospitality Partner – Health Mark Food





