राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा के पंजाबी विभागाध्यक्ष डा. हरविंदर सिंह सिरसा को पंजाबी साहित्य अकादमी (Sahitya Academy) , लुधियाना के पंजाबी भवन, लुधियाना में हुए द्विवार्षिक चुनाव में आगामी दो वर्षों के लिए उपाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित किया गया है। पंजाबी लेखकों की सर्वोच्च विश्वस्तरीय संस्था पंजाबी साहित्य अकादमी, लुधियाना के हुए इन चुनावों में पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ के पंजाबी विभाग के प्रोफैसर एवं प्रतिबद्ध प्रगतिवादी चिंतक डा. सरबजीत सिंह को अध्यक्ष, वरिष्ठ पंजाबी कवयित्री डा. पाल कौर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष व प्रगतिवादी चिंतक एवं पंजाबी पत्रिका समानांतर नज़रिया के संपादक डा. गुलज़ार सिंह पंधेर को महासचिव चुना गया है।
ये भी पड़े– C.M.K. महाविद्यालय में “मेरा पहला वोट देश के नाम” अभियान चलाया
डा. हरविंदर सिंह सिरसा को पंजाबी साहित्य अकादमी के उपाध्यक्ष चुने जाने पर प्रतिबद्ध प्रगतिवादी चिंतक एवं अखिल भारतीय प्रगतिशील लेखक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्षमंडल के सदस्य का. स्वर्ण सिंह विर्क, महासचिव डा. सुखदेव सिंह सिरसा, कार्यकारिणी सदस्य डा. रतन सिंह ढिल्लों, डा. करनैल चंद, विशेष आमंत्रित सदस्य प्रो. गुरदेव सिंह देव, हरियाणा प्रगतिशील लेखक संघ के अध्यक्ष डा. सुभाष मानसा, प्रलेस सिरसा के अध्यक्ष डा. गुरप्रीत सिंह सिंधरा, सचिव डा. शेर चंद, पंजाबी लेखक सभा, सिरसा के अध्यक्ष परमानंद शास्त्री, उपाध्यक्ष डा. हरमीत कौर व सचिव सुरजीत सिरड़ी ने मुबारकबाद प्रेषित करते हुए कहा है कि उनके इस पद पर निर्वाचन के बाद पंजाबी साहित्य, संस्कृति एवं पंजाबी शैक्षणिक क्षेत्रों में प्रचार प्रसार के लिए उन्हें और विस्तृत दायरे में कार्य करने का सुअवसर हासिल होगा और वह अपनी इस भूमिका का पूरी ज़िम्मेवारी के साथ निर्वहन करेंगे।
डा. हरविंदर सिंह सिरसा राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा में पंजाबी विभागाध्यक्ष के साथ साथ पंजाब साहित्य अकादमी (Sahitya Academy) , चंडीगढ़ के एसोसिएट सदस्य, अखिल भारतीय प्रगतिशील लेखक संघ के राष्ट्रीय सचिवमंडल के सदस्य, हरियाणा प्रगतिशील लेखक संघ के महासचिव, प्रलेस सिरसा के संरक्षक व पंजाबी लेखक सभा, सिरसा के परामर्शक के तौर पर अपनी ज़िम्मेवारियों का बाख़ूबी निर्वहन कर रहे हैं।