नशा किसी भी प्रकार का हो, व्यक्तित्व में विनाश, निर्धनता की वृद्धि और मृत्यु के द्वार खोलता हैं जिसके कारण परिवार के परिवार टूट रहे हैं क्योंकि आज के युवा शराब गुटखा, तम्बाकू एवं हेरोइन जैसे मादक पदार्थों का नशा ही नहीं बल्कि कुछ दवाइयों का भी इस्तेमाल नशे के रूप में कर रहें हैं। ये शब्द लायन्स क्लब सिरसा अमर के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी रमेश साहुवाला (Sahuwala) ने स्थानीय मारुति मंदिर में महिलाओं को नशा मुक्त समाज पर बतौर मुख्यातिथि व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि भारत को युवाओं का देश माना जाता हैं इसलिए युवाओं को नशे से बचाकर युवा शक्ति का राष्ट्र निर्माण में प्रयोग करना हैं क्योंकि आंकड़ों से पता चलता हैं कि देश में दस करोड़ लोग नशे की शिरकत में हैं जिनमें अधिकतर युवा हैं जिनसे हमारी माताएं, बहने ही युवा वर्ग को इस बीमारी से निजात दिला सकती हैं।
ये भी पड़े– Haryana में पत्रकारों की पेंशन बढ़ाकर 40000 रुपए की जाए : दिवाकर
श्री साहुवाला ने कहा कि नशा मनुष्य के जीवन को भ्रष्ट करने वाला एक प्रबल दुष्प्रभाव हैं। यह न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता हैं, बल्कि समाज को भी उसकी बुराइयों का सामना करना पड़ता हैं। इसलिए नशा मुक्ति विभिन्न स्तरों पर जागरूकता फैलाने की आवश्यकता हैं। नशा मुक्ति का महत्वपूर्ण कदम हैं प्रशिक्षण और शिक्षा। लोगों को नशे के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूक करना चाहिए और उन्हें संज्ञान दिलाना चाहिए कि सुख और सफलता नशे में नहीं हैं। समाज को नशे से जूझने वालों की सहायता करनी चाहिए, उन्हें पुनर्जीवित करने के लिए संबंधित संसाधनों को उपलब्ध कराने की जरूरत हैं।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने कहा कि हमें संघर्ष करना चाहिए ताकि हम नशा मुक्त समाज बना सकें। यह सबके लिए महत्त्वपूर्ण हैं, क्योंकि नशा हमारे समाज की प्रगति को रोकता हैं। नशा मुक्ति को अपनाकर हम स्वस्थ, सशक्त और समृद्ध समाज का निर्माण कर सकते हैं। इसलिए हमें नशा मुक्ति के लिए जागरूकता अभियान चलाना चाहिए और समुदाय को एक साथ मिलकर नशे से लडऩे के उपाय ढूंढने में सहयोग करना चाहिए। यदि हम सभी मिलकर सामरिक भावना दिखाएंगे, तो हम निश्चित रूप से एक नशा मुक्त समाज की ओर अग्रसर होंगे। (Sahuwala)
इससे पूर्व सेंटर की संचालिका रजनी एवं दीपा ने मुख्यातिथि स्वामी रमेश साहुवाला का स्वागत किया और उनका पधारने पर धन्यवाद किया। इस अवसर पर महिलाओं ने पेंटिंग बनाकर नशे से दूर रहने के लिए सचेत किया। मुख्य अतिथि स्वामी रमेश साहुवाला ने पेंटिंग बनाने वाली महिलाओं को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर भावना, नीलम, पारूल, रीना, पायल, निशा, रजनी, दीपा, रचना, रूबी, कशीश, सोनिया, पुनिता, नीलम, रीना, गीता कौशल, ममता, मीनू, परमजीत, राखी, कौशल्या, सीमा, सुनीता, कंवलजीत, खुशबू एवं अन्य उपस्थित थे।