Bollywood जगत के पहले मेगा सुपरस्टार राजेश खन्ना जी को कौन नहीं जनता जो अपने समय के स्टार कलाकार रह चुके है।जिनकी एक झलक पाने के लिए उनके फैंस बिना समय देखे घंटों तक कभी उनके घर के बहार खड़े रहते थे। राजेश खन्ना के साथ काम करने के लिए कलाकार हमेशा उत्साहित रहते थे। यह तो हम सबको पता है की राजेश खन्ना जी को लोग प्यार से “काका जी” कहकर संबोधित करते थे। आज हम उन्ही काका जी के लगभग दो दशक तक यानी 18 सालों तक उनके मैनेजर रहें ‘सज्जाद शेख’ (Sajjad Shaikh) के बारें में बात करने जा रहे है।
सज्जाद शेख जिनका जन्म पश्चिम बंगाल में हुआ था। लेकिन जब वह दो वर्ष के रहें होंगे तब उनके पिता परिवार समेत मुंबई आ गए थे। पढ़ाई – लिखाई पूरी करने के बाद जैसे हर युवा को काम की तलाश रहती है, वैसे ही सज्जाद भी काम की तलाश में जुट गए थे ताकि वह भी अपने परिवार की मदद कर सके, और इसी तरह नौकरी की तलाश करते-करते उन्हें सुपरस्टार राजेश खन्ना के यहाँ टेलीफोन ऑपरेटर का काम मिला जहाँ से उनके करियर की शुरुआत हुई। राजेश खन्ना फ़िल्मी एक्टर के साथ-साथ लोकसभा सदस्य भी थे जिसके चलते उनका मुंबई से बाहर आना-जाना लगा रहता था
जिस दौरान उनका मुंबई का सारा भाग-दौड़ वह सज्जाद को सौंप कर जाते थे और सज्जाद भी अपने काम को बखूबी निभाते थे। उनके काम के प्रति लगन और ईमानदारी के चलते राजेश खन्ना ने सज्जाद शेख को अपना प्रबंधक यानी मैनेजर रख लिया और धीरे-धीरे सज्जाद की इंडस्ट्री में पकड़ बनने लगी लोग उनको जानना लगे। दिल्ली से लोकसभा के सदस्य चुने जाने के बाद राजेश खन्ना पर काम का दबाव बढ़ गया था , लेकिन सज्जाद के चलते उन्हें किसी चीज़ की चिंता नहीं होती थी। (Sajjad Shaikh)
लंबे समय के फ़िल्मी और राजनीती करियर से ब्रेक लेने के बाद जब काका जी दुबारा इंडस्ट्री में काम करने के इच्छा हुई जिसकी चर्चा उन्होंने सज्जाद से की जिसपर सज्जाद ने उन्हें कहा की वह उनकी ओर से काम की बात करने जाएंगे जिसके बाद सज्जाद ने कई लोगों के नामों का जिक्र किया जिनमे “यश चोपड़ा” “आशुतोष गोवारिकर” “पहलाज निलहानी” “आशीष सामंत” “नीरज पाठक” “अनीस बज्मी” “अनंत महादेवन” जैसे बड़े नाम शामिल थे जिनके साथ सज्जाद ने काम की बात की। लगभग 27 सालों तक यश चोपड़ा से राजेश खन्ना की कोई बातचीत नहीं थी लेकिन सज्जाद शेख ने राजेश खन्ना के बंगले ‘Ashirvad’ पर यश चोपड़ा और राजेश खन्ना की पुनः दोस्ती करवाई और काम की बात को आगे बढ़ने का काम किया। यह भी पढ़ें 👉 सज्जाद शेख़ के गाने व शार्ट फिल्म देखने के लिए यहां क्लिक करें 👈 Channel link :-Zas Film
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
लगभग सभी से काम की बात करने के बाद राजेश खन्ना ने काम की दुआबार शुरुआत करि राजेश खन्ना की आखरी ‘T V Add’ हैवेल्स फैन का था। जिसके बाद उनकी तबियत खराब हो गयी और 18 जुलाई 2012 को सुपरस्टार राजेश खन्ना ने दुनिया को अलविदा कह दिया। सज्जाद शेख की बात की जाए तो उनको मुंबई के फिल्म जगत से जुड़े 25 वर्ष हो चुके है। जिसमे वह 18 सालों तक सुपरस्टर राजेश खन्ना के मैनेजर रहे उसके बाद वह 2 सालों तक “मनीषा कोइराला” के मैनेजर रहे। (Sajjad Shaikh)
अब सज्जाद ने अपना स्वयं का ‘Zas Films’ के नाम से प्रोडक्शन हाउस शुरू किया है, जिसके बैनर तले उन्होंने अपने हिंदी व बंगाली गाने और शार्ट फिल्म रिलीज़ करी है। इसके साथ ही सज्जाद अपनी अपकमिंग फिल्मे जिनका नाम “Revolution Of Kisan” और “Base Of Indian Army” रखा गया है पर काम कर रहे है जो जल्द ही हमे बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी। “सज्जाद शेख़ के साथ साक्षात्कार संवाददाता पिंटू राय द्वारा किया गया”