दिल्ली के मेहरौली में हुए श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की (Saket) न्यायिक हिरासत 4 दिन बढ़ाई गई है। दिल्ली की साकेत कोर्ट ने सुनवाई करते हुए यह फैसला किया है। अब आफताब को 10 जनवरी को साकेत कोर्ट में पेश किया जाएगा।
ये भी पड़े – Mahindra कंपनी की इन कारों ने मार्किट में मचाई धूम, 2022 में बिक्री में आयी 61 % की वृद्धि|
मामले में पुलिस की जांच जारी
श्रद्धा वालकर की गला रेतकर हत्या के आरोपित बीते दिनों से न्यायिक हिरासत में ही था। आफताब पर आरोप है कि उसने अपनी लिवइन पार्टनर की हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े किए। (Saket) इस मामले को लेकर पुलिस ने महरौली के जंगलों से कुछ शव के टुकड़े इकट्ठा किए थे| पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच में जुटी हैं|
Shraddha murder case | Delhi's Saket Court extends the judicial custody of accused Aftab Poonawala for 4 days. The court directs to produce him physically on January 10.
(File photo) pic.twitter.com/Z7eAFsr4Ul
— ANI (@ANI) January 6, 2023
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
कुछ दिन पहले ही आई थी DNA रिपोर्ट
श्रद्धा हत्याकांड को लेकर पुलिस काफी लंबे समय से जांच में जुटी थी। इसे मामले में पुलिस को कुछ दिनों पहले ही महरौली और गुरुग्राम के जंगलों से कुछ हड्डियां मिली थी।(Saket) इन हड्डियों को श्रद्धा के पिता और भाई के DNA से मिलान किया गया था। इस डीएनए जांच की रिपोर्ट भी पुलिस को बीते दिनों प्राप्त हुई है। इसमें यह पुष्टि हुई की जो हड्डियां पुलिस को जंगल से मिली है वह श्रद्धा की ही थी| मामले की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस|