हरियाणा सरकार द्वारा प्रारंभ किए गए समाधान शिविर (Samadhan Camp) के प्रति शिकायतकर्ताओं का विश्वास लगातार बढ़ रहा है। शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित समाधान शिविर में उपायुक्त आर.के. सिंह के समक्ष 111 समस्याएं आई, जिनमें से अधिकतर का मौके पर ही निवारण करवाया गया। उपायुक्त आर.के. सिंह ने नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए उनका प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित करवाया। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि संबंधित विभाग समाधान शिविर में आने वाली वृद्ध महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगजनों की समस्याओं को विशेष तवज्जो देते हुए निपटाएं। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि लोगों को शिकायतों व समस्याओं के समाधान के लिए कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़े।
ये भी पड़े– मेडिकल कैंप से ज्यादा बेहतर है योगा (Yoga) कैंप : डा. इंद्र गोयल
समाधान शिविर में विशेषतौर पर फैमिली आईडी में आय ठीक करवाने, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विदुर पेंशन, दिव्यांग पेंशन, बिजली, पानी, पीपीपी में त्रुटियों को दुरुस्त करने सहित विभिन्न प्रकार की समस्याएं गंभीरता से सुनी जा रही हैं। प्रदेश सरकार के निर्देशों पर जिला में आयोजित हो रहे समाधान शिविरों में त्वरित समाधान होने से खुश लोग हरियाणा सरकार व जिला प्रशासन की कार्यशैली की सराहना करते हुए सरकार व जिला प्रशासन का आभार जता रहे हैं। शिविर में लोगों को उनकी समस्याओं का तुरंत प्रभाव से समाधान मिल रहा है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
समाधान शिविर (Samadhan Camp) में मौके पर ही बना राशन कार्ड, फैमिली आईडी की समस्या का हुआ समाधान : राशन कार्ड बनवाने के लिए कई दिनों से परेशान व्यक्ति समाधान शिविर में उपायुक्त आर.के. सिंह के समक्ष अपनी समस्या को रखा। उन्होंने मौके पर ही राशन कार्ड बनाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार रोड़ी निवासी लक्ष्मणदास फैमली आईडी की समस्या से परेशान था। उसने समाधान शिविर में अपनी समस्या रखी। आधे घंटे में ही उसकी समस्या का समाधान हो गया। उन्होंने कहा कि उनकी समस्या का समाधान कहीं नहीं हो रहा था, जोकि समाधान शिविर में तुरंत हो गया।