प्रदेश सरकार की समाधान शिविर (Samadhan Camp) की पहल लोगों की समस्याओं के समाधान में कारगर हो रही है। समस्या चाहे कोई भी हो सबका निदान समाधान शिविर में हो रहा है। निरंतर उपायुक्त कार्यालय में उपायुक्त आर.के सिंह स्वंय लोगों की समस्या को एक-एक कर गम्भीरता से सुन रहे हैं। इसी कड़ी में उपायुक्त के निर्देशन में बुधवार को अतिरक्त उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने समाधान शिविर में आमजन की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान बारे अधिकारियो को दिशा निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने भी समाधान शिविर में पुलिस सबंधी आई शिकायतों को सुना।
ये भी पड़े– Camp में क्लबफुट से ग्रस्त बच्चों की जांच कर किया उपचार
समाधान शिविर में हर कोई अलग-अलग समस्या लेकर पहुंच रहे हैं, जिनका मौके पर ही समाधान हो रहा है। इसी कड़ी में रानियां बाजार सिरसा निवासी बलवंत राय कम सुनने की समस्या के समाधान के लिए समाधान शिविर में पहुंचा। अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला रेडक्रास अधिकारी को मौके पर बुलाकर समस्या का समाधन का निर्देश दिया। रेडक्रोस सचिव लाल बहादुर बेनीवाल ने मोके पर ही बलवंत राय को कान की मशीन उपलब्ध करवाई।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
बुधवार को समाधान शिविर (Samadhan Camp) में 64 शिकायतें आई। उपायुक्त के निर्देशन में अतिरिक्त उपायुक्त डॉ विवेक भारती व पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने एक-एक कर समस्याओं को सुना। अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। इस दौरान बीजेपी जिला अध्यक्ष निताशा सिहाग व भूपेंद्र खट्टर भी उपस्थित रहे।