Mid Day Meal- (मोहाली) समग्र शिक्षा अभियान मिड डे मील दफ्तरी कर्मचारी यूनियन की मांगों को लेकर वित्त मंत्री हरपाल चीमा से 31 जनवरी को बैठक करेगी। यूनियन नेताओं जगमोहन सिंह, रमन कुमार मैडम निशा सिंह ने बताया कि लुधियाना, जालंधर और मोहाली में 26 जनवरी को प्रदर्शन करना था |
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
प्रशासन की तरफ से लगातार संपर्क बनाया जा रहा था, इसी कड़ी के तहत जालंधर और मोहाली प्रशासन की तरफ से वित्त मंत्री हरपाल चीमा के साथ 31 जनवरी को मीटिंग दी गई है ।यूनियन नेताओं ने साफ किया कि 31 को रेगुलर करने और पे कटौती का समाधान नहीं किया तो जोरदार संघर्ष को मजबूर होना पड़ेगा जिसकी जिम्मेवारी पंजाब सरकार की होगी। (Mid Day Meal)
ये भी पड़े–ख़ुद पर काम करोगे तो निखर जाओगे, दूसरों पर काम करोगे तो बिखर जाओगे. : Dr. Bhavana Garg