Samriddhi Samman – इसमें मुख्य अतिथि डा. जय भगवान सिंगला (कुरुक्षेत्र), अध्यक्ष चांद वर्मा (जयपुर), अति विशिष्ट अतिथि डा. प्रेम कंबोज (सिरसा), विशिष्ट अतिथि डा. रामकुमार घोटड़ (राजगढ़-राजस्थान), विशिष्ट अतिथि आनंद प्रकाश आर्टिस्ट (भिवानी) रहे। इस समारोह में दिल्ली, पंजाब, राजस्थान व हरियाणा प्रांत के कैथल, फरीदाबाद, रोहतक, हिसार, फतेहाबाद, टोहाना से अनेक साहित्यकार पधारे।
ये भी पड़े– मैं कोई ऐसा गीत (Song) गाऊं… पर थिरके नन्हें-मुन्ने
इनमें 32 लघु कविताकारों की पुस्तकों का लोकार्पण हुआ व उन्हें सम्मानित किया गया। डा. ज्ञानप्रकाश पीयूष की कृति लघुकविता-संग्रह, नाभि-कमल में का लोकार्पण हुआ और उन्हें लघुकविता के विकास एवं संवर्धन में महत्वपूर्ण योगदान देने हेतु श्री युवक साहित्य सदन, सिरसा के सभागार में लघुकविता समृद्धि सम्मान-2024 से अलंकृत किया गया। (Samriddhi Samman)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?