Sanskar Bharti- सिरसा।।(सतीश बंसल) राजकीय नैशनल महाविद्यालय, सिरसा के प्रफॉर्मिंग आट्र्स क्लब व ड्रामा क्लब के संयुक्त संयोजन में संस्कार भारती हरियाणा, शाखा सिरसा व केएल थियेटर द्वारा आयोजित पांच दिवसीय नाट्य कार्यशाला सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस अवसर पर संस्कार भारती हरियाणा प्रांत से उपाध्यक्ष ओम बहल, संस्कार भारती हरियाणा, शाखा जिला सिरसा से अध्यक्ष जयंत शर्मा, कोषाध्यक्ष राजेंद्र नेहरा व राजकीय नैशनल महाविद्यालय, सिरसा से प्राचार्य डा. सन्दीप गोयल व प्रफोर्मिंग आट्र्स क्लब के इंचार्ज डा. अनुदीप गोयल, ड्रामा क्लब के इंचार्ज डा. मंजू मेहता मुख्य रूप से मौजूद रहे। संस्कार भारती हरियाणा, शाखा जिला सिरसा से सचिव व इस नाट्य कार्यशाला के प्रशिक्षक कर्ण लढा ने मौजूदा विभूतियों का अभिनदंन किया और बताया कि इस पांच दिवसीय नाट्य कार्यशाला में प्रतिभागी विद्यार्थियों को रंगमच जैसे संजीदा विषय को रंगमंच से संबंधित विभिन्न खेल-क्रियाओं से अभिनय के मूलभूत प्रारूप को समझने व किसी किरदार को चित्रित कैसे किया जाता है, बखूबी सिखाया गया।
ये भी पड़े –-अग्र युवा विराट हुंकार (Agra Yuva Virat Hunkar) सम्मेलन 10 को: अंजनी लढा
कार्यशाला के प्रतिभागी विद्यार्थियों द्वारा नारी सशक्तिकरण पर आधारित एक लघु नाटक आवाज की बेहतरीन प्रस्तुति दी गई। इस दौरान संस्कार भारती हरियाणा, शाखा जिला सिरसा से अध्यक्ष जयंत शर्मा ने अपने वक्तव्य के माध्यम से विद्यार्थियों द्वारा की गई प्रस्तुति की सराहना की और संस्कार भारती का परिचय देते हुए कहा कि संस्कार भारती कला व साहित्य को समर्पित राष्ट्रीय स्तर की संस्था है। जिसका मकसद देश को संस्कारों में बांधकर उन्नति की ओर अग्रसर करना है। संस्कार भारती हरियाणा प्रांत से उपाध्यक्ष ओम बहल ने अपना वक्तव्य रखते हुए कहा कि संस्कार भारती कला के माध्यम से भावी पीढ़ी में संस्कार पिरोने का कार्य कर रही है। आप सब भी इसी तरह कला के माध्यम से अच्छे से अच्छे संदेश का प्रचार प्रसार कर देश सेवा का हिस्सा बन सकते हैं। राजकीय नैशनल महाविद्यालय, सिरसा के प्राचार्य डा. सन्दीप गोयल ने कहा कि संस्कार भारती हरियाणा, शाखा जिला सिरसा से सचिव व इस नाट्य कार्यशाला के प्रशिक्षक कर्ण लढा के निर्देशन में इस नाट्य कार्यशाला के विद्यार्थियों ने रंगमंच के माध्यम से जो सीखा है, वह सिर्फ अभिनय के लिए ही नहीं, बल्कि जीवन में मूल उद्देश्यों को पाने के लिए भी बेहतरीन मूलमंत्र साबित होगा। और आशा करता हूं कि आप सभी विद्यार्थीयों ने जो इन पांच दिनों में जो भी रंगमच से सीखा है, उसे अपनी अभिव्यक्ति में शामिल कर अपने व्यक्तित्व का विकास करेंगे। (Sanskar Bharti)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने कहा कि युवा नाटक निर्देशक कर्ण लढा रंगमंच के क्षेत्र में निरंतर बेहतरीन कार्य कर रहे हैं, जो युवाओं को हमेशा अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहने के लिए प्रेरणा का स्त्रोत हैं। वे राजकीय नैशनल महाविद्यालय के विद्यार्थी रह चुके हैं, जो हमारे लिए गौरव की बात है। संस्कार भारती हरियाणा, शाखा जिला सिरसा से सचिव व इस नाट्य कार्यशाला के प्रशिक्षक कर्ण लढा ने विशेष रूप से राजकीय नैशनल महाविद्यालय, सिरसा के प्राचार्य डा. सन्दीप गोयल, ड्रामा क्लब के इंचार्ज डा. मंजू मेहता, प्रफोर्मिंग आट्र्स क्लब के इंचार्ज डा. अनुदीप गोयल का आभार व्यक्त किया। (Sanskar Bharti)