सिरसा। (सतीश बंसल) वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा तानाशाही तरीके से (State Vice President) किसानों, मजदूरों, सरपंचों या अन्य वर्गों पर किए गए अत्याचार का बदला 2024 में बखूबी लिया जाएगा। इस सरकार ने आमजन को किसी न किसी तरीके से परेशान करने का ठेका लिया हुआ है। शासन-प्रशासन लाख कोशिशें कर ले, लेकिन केंद्रीय मंत्री अमित शाह का हर हाल में जबरदस्त विरोध होगा। उक्त बातें सरपंच एसोसिएशन की प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष बैनीवाल ने चोपटा में किसानों के धरने पर धरनारत किसानों को संबोधित करते हुए कही।
ये भी पड़े – Today’s Horoscope 16th June 2023 | आज का राशि फल दिनांक 16 जून 2023
बैनीवाल ने कहा कि दुष्यंत चौटाला और रणजीत सिंह चौटाला को लोगों ने इसलिए वोट दिए थे, ताकि वो जनता की आवाज को उठा सकें, लेकिन इन चौटाला परिवार के नुमाइंदों ने राज सुख के लिए जनता के विश्वास को तोडऩे का काम किया, जिसे जनता कभी माफ नहीं करेगी। लोगों को क्या पता था कि जिन लोगों को विजयी बना रहे हो, कल वही लोग सरकार के साथ मिलकर तुम्हारा गला घोट देंगे।
कल तक जो जनता इन नेताओं के समर्थन में थी, आज वही जनता इन नेताओं को देखना तक पसंद नहीं करती। 2024 के चुनावों में जनता वोट की चोट से इन नेताओं को उनकी औकात दिखाने का काम करेगी। बैनीवाल ने कहा कि जजपा-भाजपा का गठबंधन की सच्चाई बहुत जल्द आमजन के बीच आने वाली है। (State Vice President) उन्होंने पैंतालिसा में गांवों में लगाए गए बीजेपी-जेजेपी नेताओं के बहिष्कार के पोस्टर पर कहा कि ग्रामीण अकेले सरपंच पर इस बात की जिम्मेदारी न डालें। सभी ग्रामीण मिलकर इन दोगले नेताओं का विरोध करें और गांवों में न घुसने दें।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
बैनीवाल ने 18 जून को अनाज मंडी में केंद्रीय मंत्री अमित शाह की रैली को लेकर कहा कि शासन-प्रशासन चाहे लाख जत्न कर ले, लेकिन विरोध तो हर हाल में होकर रहेगा। (State Vice President) उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा बार-बार कहा जा रहा है कि रैली से पूर्व सभी को नजरबंद कर दिया जाएगा, जिसपर सरपंच बैनीवाल ने कहा कि अगर प्रशासन ने उन्हें नजरबंद कर दिया तो वे अपने मां-बाप की असल औलाद नहीं। इस बार लड़ाई आर-पार की होगी। जो मर्जी हो जाए, लेकिन किसी कीमत पर पीछे नहीं हटूंगी। उनके साथ काफी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रहीं।