फेडरेशन आॅफ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के मैंबर आॅफ गर्वनिंग बाड़ी और ब्लाॅक ओढ़ां के प्रधान भूपेंद्र जैन की बेटी मेघना जैन ऐशो-आराम की जिंदगी छोड़कर संन्यासिन (Sanyasin) बन गई है। करीब 21 वर्षीय दीक्षार्थिनी शाश्वत मेघना जैन ने भगवान महावीर स्वामी की जयंती के उपलक्ष्य पर पाॅकेट ई-21 पार्क, रोहिणी सेक्टर-3, दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में खुशी-खुशी सांसारिक सुखों का त्याग कर दिया और गणाधीश गुरुदेव प्रकाश चंद महाराज, प्रवचन प्रभावक गुरुदेव रोहित मुनि, संघ दीपक अजय मुनि, तपस्वी श्रेयांस मुनि ठाणे-8, संघप्रमुखा महासाध्वी संयमप्रभा कमल महाराज, संघ महिमा महासाध्वी उषा महाराज ठाणे- 17 के सांनिध्य में जैन दीक्षा ग्रहण की। जैन दीक्षा लेने से पूर्व मेंहदी की रस्म अदा की गई और शोभा यात्रा निकाली गई।
ये भी पड़े– श्री हनुमान (Hanuman) जन्मोत्सव के तहत मांगलिक कार्यक्रम जारी
जोकि एस.एस.जैन सभा रोहिणी सेक्टर- 3 से शुुरू होकर पाॅकेट ई-21 पार्क तक पहुंची। शोभा यात्रा के दौरान जगह-जगह और पंडाल में पहुंचने पर मेघना जैन का जैन धर्म के जयकारों के साथ जोरदार स्वागत किया। जैन दीक्षा के दौरान मेघना जैन ने उपस्थित लोगों से धर्म के मार्ग में चलने वालों को ना रोकने की शपथ दिलाई। समारोह में मेघना जैन के परिवारिक सदस्यांे, रिश्तेदारों के अलावा हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली सहित कई राज्यों से सैंकड़ांे श्रद्वालुओं ने पहुंचकर अपना आर्शीवाद दिया। दीक्षार्थिनी मेघना जैन का जन्म 16 जून 2002 को हुआ। बचपन से ही उनका परिवार जैन धर्म से जुड़ा हुआ है और अहिंसा परमो धर्म के रास्ते पर चलता है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
वर्ष 2017 में कालांवाली में जैन महासाध्वियों के प्रवचन से प्रभावित हुई और उसे दुनियावी मोह त्यागकर जैन समाज के लिए कार्य करने की लगन पैदा हुई। तभी मेघना जैन ने अपना घर परिवार त्यागकर दीक्षा लेने का ठाण लिया। बता दें कि मेघना जैन ने जैन फिलोस्पी में ग्रेजुऐशन कर रखी है और पोस्ट ग्रेजुऐशन कर रही है। इससे पहले वह जैन फाइनेंशियल एसोएिशन की सीईओ रह चुकी है। साथ मंे वर्धमान जैन पब्लिक स्कूल जलालआना में करीब 3 साल तक ऐडिमन मैनेजर के पद पर सेवाएं दे चुकी है। (Sanyasin)
मेघना जैन की मां मीनू जैन राजकीय स्कूल पिपली में जेबीटी टीचर है। जबकि उसके बड़ी बहन लवदी जैन ने एमएससी कर रखी है और छोटे भाई लविश जैन बीसीए कर रहा है। मुमुक्षु मेघना जैन ने गत 17 मार्च को दुनियावी ऐशो-आराम की जिंदगी छोड़कर सन्यासी जीवन जीने के लिए 17 मार्च को सूर्या मार्केट ,बुध विहार दिल्ली में वैराग्य दीक्षा ग्रहण की थी। जिसको लेकर उनके गांव जलालआना में भी मेहंदी की रस्म अदा हो चुकी है और भव्य शोभा यात्रा निकाली जा चुकी है।