Sarpanch Association Haryana-सिरसा।(सतीश बंसल) वर्तमान भाजपा सरकार महिलाओं को मान-सम्मान देने की बात तो करती है, लेकिन जब बात महिलाओंके हकों की आती है तो सरकार अपने कदम पीछे खींच लेती है। देश व प्रदेश में एक नहीं ऐसी अनेक घटनाएं हंै, जब महिलाओं के सम्मान पर बात आई तो सरकार ने महिलाओं की बात सुनने की बजाय उन्हें जलील किया। सरकार की इन्हीं कुनीतियों से तंग आकर आगामी 5 नवंबर को सरपंच एसोसिएशन हरियाणा अपना समर्थन कांग्रेस पार्टी को देगी। उक्त बातें सरपंच एसोसिएशन हरियाणा की प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष बैनीवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए दी। बैनीवाल ने कहा कि वर्तमान सरकार ने एक भी ऐसा वर्ग नहीं छोड़ा, जिसे सडक़ों पर आने को मजबूर न होना पड़ा हो।
इस सरकार की नीतियां आम लोगों की बजाय सिर्फ और सिर्फ पूंजीपति घरानों को लाभ पहुंचाने की है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार महिलाओं के मान-सम्मान की बात करती है, 50 प्रतिशत सरपंच में आरक्षण दिया, लेकिन हुआ क्या। पंचकूला व जींद में जिस प्रकार महिला सरपंचों के साथ जलालत हुई। बालों से घसीट-घसीट कर पीटा गया। देश का गौरव कहलाने वाली बेटियां सडक़ों पर न्याय की भीख मांगती रही, लेकिन इस निर्दयी सरकार ने अपने एक सांसद को बचाने के लिए उन बेटियों के सम्मान को दांव पर लगा दिया। उन्हें देश का गौरव कहलाने वाली बेटियों से ज्यादा पार्टी का सांसद प्यारा था। (Sarpanch Association Haryana)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
जब ये इन बेटियों के साथ न्याय नहीं कर सके, फिर हम उम्मीद भी क्या करें। बैनीवाल ने हुड्डा सरकार के कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में महिलाओं का पूरा मान-सम्मान किया जाता था। दस साल के शासन काल में किसी महिला के साथ इस प्रकार की घटना नहीं हुई, जिससे महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचे। इसलिए उन्होंने मन बना लिया है कि सरपंच एसोसिएशन की ओर से कांग्रेस को संपूर्ण समर्थन देते हुए मजबूत करने का काम किया जाएगा।