केजरीवाल सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) का एक और नया वीडियो सामने आया है, जिसके बाद आम आदमी पार्टी और केजरीवाल एक बार फिर विरोधियों के निशाने पर आ गए हैं। कभी मसाज कराते हुए तो कभी स्पेशल खाना खाते हुए सत्येंद्र जैन के वीडियो सामने आ चुके हैं। अब इस नए वीडियो (Satyendar Jain New Video) में दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन निलंबित तिहाड़ जेल के सुप्रीटेंडेंट अजीत कुमार के साथ मीटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस वीडियो के सामने आने के बाद अरविंद केजरीवाल को घेरा है।
ये भी पड़े – Community Center Himshikha: सामुदायिक केंद्र हिमशिखा में किया 55 रकतवीरों ने रक्तदान
वीडियो में आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन को शुरुआत में 3 लोगों के साथ बातचीत करते हुए देखा जा सकता है। फिर वहां निलंबित जेल सुप्रीटेंडेंट अजीत कुमार पहुंचते हैं, जिसके बाद बाकी लोग बाहर चले जाते हैं। वीडियो में सत्येंद्र जैन और जेल सुप्रीटेंडेंट अजीत कुमार काफी देर तक बातचीत करते हुए नजर आए हैं। बता दें कि अजीत कुमार को इस महीने की शुरुआत में निलंबित किया गया है।सत्येंद्र जैन का नया वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने करारा हमला बोला। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, ‘तिहाड़ जेल अधीक्षक रिपोर्टिंग सत्येंद्र जैन सर। ये है अरविन्द केजरीवाल के शासन का मॉडल।’
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इससे पहले सामने आए तिहाड़ जेल के सीसीटीवी फुटेज (Satyendar Jain New Video) में सत्येंद्र जैन को अपनी कोठरी में बिना पकी सब्जियां और फल खाते हुए दिखा गया था। आम आदमी पार्टी इसके अलावा सत्येंद्र जैन के जेल में मालिश कराने के वीडियो की वजह से आलोचनाओं का सामना कर रही है। हालांकि अभी इस नए वीडियो पर पार्टी की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। बता दें किआम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन पिछले कुछ वक्त से तिहाड़ जेल में बंद हैं। सत्येंद्र जैन पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप हैं, उन्हें 30 मई को गिरफ्तार किया गया था।