आज भी देश में बहुत सी ऐसी घटना सामने आ रही हैं (Savagery) जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता. भारत के संविधान से लेकर स्कूल की किताबों में सभी को समानता के अधिकार की बात बताई जाती है, लेकिन क्या वाकई में देश में सभी को समानता का अधिकार है? ये सवाल इसलिए क्योंकि आज भी हमारे समाज में कई ऐसी घटनाएं सामने आती हैं, जिनके पीछे की वजह धर्म या फिर जाति होती है|
ये भी पड़े – राजस्थान: स्कूल संचालको ने होस्टल में नाबालिक बच्चों को बनाया बंदी, फिर की अश्लील हरकते, हड़कंप मचा|
करनाल में भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां पर एक शख्स को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया गया. इस हत्या की वजह बड़ी मामुली थी. करनाल के चुरणी गांव में प्रेमचंद नाम के शख्स की हत्या के बाद हंगामा हो गया. जानकारी के अनुसार, प्रेम 10 साल से गांव में ही एक परिवार के घर पर सिरी का काम करता था|
मृतक के परिजनों का आरोप है कि प्रेम जिसके घर पर काम करता था, वहां वह बिना चप्पल उतारे अंदर चला गया था. बस इसी बात पर प्रेम को बुरी तरह पीटा गया. मृतक के बेटे ने बताया कि (Savagery) पिटाई के बाद जब उसके पिता को होश आया था, तब उन्होंने बताया था कि वह मालिक के घर में चप्पल पहनकर घुस गए थे और इसी कारण उनको मारा-पीटा गया|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
परिजनों का बताया कि मारपीट के बाद उन्होंने आरोपियों से यह भी कहा था कि उन्हें गाड़ी दे दो, ताकि वे प्रेम को अस्पताल लेकर चले जाएं, लेकिन गाड़ी तक नहीं दी गई. इसके बाद परिजन प्रेम को करनाल के एक अस्पताल में लेकर गए, जहां से उसे चंडीगढ़ पीजीआई में रेफर किया गया. लेकिन उसकी मौत हो गई|
महिला समेत तीन पर केस
वहीं मामले की जांच के लिए पुलिस द्वारा दो टीमों का गठन कर दिया गया है. परिजनों की शिकायत के आधार पर महिला सहित 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. (Savagery) पुलिस मामले में हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है. हालांकि, दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला भी दर्ज़ कर लिया गया हैं. साथ ही मामले में आरोपी दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है और मामले की आगामी जांच जारी हैं|