डबवाली, 17 जुलाई।(सतीश बंसल)।
एसडीएम डबवाली अर्पित संगल ने वीरवार को रत्ताखेड़ा खरीफ चैनल, गांव राजपुरा, डबवाली रजवाहा, मसीतां व रत्ताखेड़ा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम अर्पित संगल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उपमंडल डबवाली में बरसाती सीजन में ऐसी कोई स्थिति उत्पन्न न हो जिससे आमजन व किसानों को परेशानी का सामना करना पड़े। गौरतलब है कि रत्ताखेड़ा खरीफ चैनल बरसात के कारण टूट गया था जिसे समय रहते ठीक कर दिया गया था। इसके अलावा मसीतां में भी रजवाहा टूट गया था।
ये भी पड़े-एसडीएम ने प्रधान व वार्ड सदस्यों को दिलाई पद व गोपनीयता की शपथ
इस अलावा उन्होंने गांव सुखेरा खेड़ा में निरीक्षण किया, तो पाया कि गांव में कई गलियों में जलभराव की समस्या है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस समस्या का जल्द समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर बरसात के कारण गलियों में पानी जमा होता है तो शीघ्र कार्यवाही करके इसका समाधान करवाएं ताकि आमजन को ऐसी परेशानी न हो।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अप ना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में फ्लडी चैनल व नहर की लगातार मॉनिटरिंग जरूरी है, कमजोर तटबंधों पर विशेष ध्यान दिया जाए, 24 घंटे जल की स्थिति पर भी नजर रखी जाए ताकि किसी भी तरह का कटाव न हो और खेतों में जलभराव जैसी स्थिति पैदा न हो। इस दौरान उनके साथ उपमंडल अभियंता कालांवाली जगमोहन व संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।