डबवाली, 04 अक्टूबर।। (सतीश बंसल)भारत सरकार द्वारा संचालित नेशनल ट्यूबरक्लोसिस एलिमिनेशन प्रोग्राम के तहत देश को 2025 तक टीबी मुक्त भारत (TB free India campaign) बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। उपमंडल क्षेत्र में अभियान को सफल बनाने को लेकर एसडीएम डबवाली अभय सिंह ने बुधवार को स्थानीय कोर्ट कॉम्प्लेक्स मंडी डबवाली में ब्लाक टीबी फोरम की बैठक ली। बैठक में उन्होंने प्रोग्राम की गहनता से जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
ये भी पड़े-द्वितीय हरियाणा राज्य स्टेयर्स ताइक्वांडो चैंपियनशिप में छाए Shah Satnam Ji Boys School के खिलाड़ी
एसडीएम ने लायंस क्लब सुप्रीम के प्रधान डा. अश्विनी सचदेवा को टीबी रोगियों को निक्षय मित्र योजना के तहत सितंबर 2022 से राशन किट उपलब्ध करवाने के लिए उनके क्लब के सहयोग की प्रशंसा की। क्लब द्वारा भविष्य में अन्य टीबी मरीजों को गोद लेकर राशन किट उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
एसडीएम ने कहा कि स्लम एरिया और जहां भी टीबी के मरीज मिलने की संभावना हो, उन एरिया में ज्यादा से ज्यादा ध्यान दिया जाए। इसके साथ ही प्राइवेट अस्पतालों का भी सहयोग लिया जाए। निक्षय पोषण योजना के तहत टीबी मरीजों (TB free India campaign) को डीबीटी माध्यम से मिलने वाली योजना 500/- रुपये प्रति माह समय पर देने व सभी मरीजों का यूडीएसटी सीबीएनएएटी / ट्रूनेट और अन्य जरूरी जांच समय पर करवाने के निर्देश दिए।
इस मौके पर उपमंडल नागरिक अस्पताल मंडी डबवाली से सीनियर मेडिकल ऑफिसर डा. सुखवंत सिंह हेयर, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर कम जनरल अस्पताल चौटाला से डा. मनिंदरपाल जैन, लीगल एक्सपर्ट अधिवक्ता महिपाल, आयुष डिपार्टमेंट की तरफ से आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डा. अनीता वधवा, डा. लोकेश्वर वधवा, टीबी चैंपियन गरजा सिंह, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर अबूबशहर गौतम बेनीवाल, सोशल हेल्थ एक्टिविस्ट विनोद कुमार जांगड़ा, अशोक सेठी, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर विजय कुमार भी उपस्थित थे।