हैलो सिरसा द्वारा भयंकर गर्मी के प्रकोप को देखते हुए 1 जून से 5 जून तक चलाए जा रहे पर्यावरण बचाओ अभियान के पोस्टर का विमोचन एसडीएम (SDM) सिरसा राजेंद्र कुमार ने किया। इस मौके पर एसडीएम राजेंद्र कुमार ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग की समस्या के कारण पर्यावरण का संतुलन बिगड़ता जा रहा है। पर्यावरण के असंतुलन के कबारण ही लगातार तापमान बढ़ता जा रहा है। राजेंद्र कुमार ने कहा कि लोगों द्वारा लगातार पेड़ों की कटाई के कारण समस्या और भी विकट हो गई है।
ये भी पड़े– Malaria व डेंगू से बचाव के लिए संबंधित विभाग रखें तैयारियां पूरी : अतिरिक्त उपायुक्त डा. विवेक भारती
लोगों द्वारा पेड़ों को तो काटा जा रहा है, लेकिन उनके स्थान पर नए पौधे नहीं लगाए जा रहे, जिसके कारण मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को चाहिए कि पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए वो अधिक से अधिक पौधे लगाएं और उनके बड़ा होने तक देखभाल करें। इस मौके पर रिया, डा. मुस्कान सोनी, लवली सोनी, उपस्थित थे। (SDM)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?