लिपिक वर्गीय कर्मचारियों (Employees) की लंबे समय से चली आ रही सम्मानजनक वेतनमान की मांग को लेकर 17 जुलाई को चंडीगढ़ में क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी के प्रतिनिधिमंडल व मुख्यमंत्री हरियाणा के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर के मध्य करीब 1.30 घंटे तक दूसरे दौर की वार्ता में किसी प्रकार की सहमति नहीं बन पाई। क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी के राज्य महासचिव सतीश ढाका ने बताया कि सरकार के पास हमारे तथ्य और तर्कों का कोई तोड़ नहीं मिल रहा है और सरकार हमारे तर्कों पर सहमत होती हुई तो नजर आ रही हैं, परन्तु वेतनमान बढ़ाने के लिए कोई सकारात्मक कदम सरकार नहीं उठा रही है।
ये भी पड़े– श्री श्याम बगीची धाम में भजन (Bhajan) संध्या व भंडारे का आयोजन
राज्य प्रधान बलजीत जुन ने कहा कि सरकार से आगामी बैठक के लिए कोई समय नहीं दिया है न ही हमें कोई ठोस आश्वासन सरकार से मिला है, इसलिए एसोसिएशन द्वारा सरकार के विरोध में जो प्रोग्राम तय किए गए हैं, वो ज्यों के त्यों चलते रहेंगे और आंदोलन को अब और तेज किया जाएगा। आज राज्य महासचिव सतीश कुमार ढाका सिरसा लघु सचिवालय में चल रहे सांकेतिक धरना प्रदर्शन में पहुंचे और कल हुई बैठक के तमाम पहलुओं और घटनाक्रम को लिपिकीय कर्मचारियों को बताया। महासचिव ने कहा कि सरकार लिपिक वर्गीय कर्मचारी का भला नहीं चाह रही है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
लिपिक वर्ग को इस आंदोलन को तेज करना पड़ेगा। उन्होंने सभी जिलों में शांति पूर्ण तरीके से चल रहे सांकेतिक धरना प्रदर्शन बैठे कर्मचारियों (Employees) और हरियाणा प्रदेश में कार्यरत सभी विभागों, बोर्डों नगर निकायों और विश्वविद्यालयों के लिपिकीय से आह्वान किया कि सभी 20 जुलाई को करनाल में हजारों की संख्या में पहुंचे वहां से पंचकुला के लिए कूच किया जाएगा, ताकि सोई हुई सरकार को जगाया जा सके। इतना ही नहीं महासचिव ने कहा यदि सरकार हमारी जायज मांग को पूरा नहीं करती है तो आगामी आंदोलन में चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सैनी के आवास घेराव किया जाएगा, जिसके लिए सरकार खुद जिम्मेदार होगी।
सांकेतिक प्रदर्शन में राज्य महासचिव सतीश ढाका पीडब्ल्यूडी, जिला प्रधान साहिल बागड़ी एग्रीकल्चर विभाग, राज सिंह उपायुक्त कार्यालय, कपिल शर्मा राजकीय औद्योगिक संस्थान, चुन्नी राम, जिला उद्योग केन्द्र, बिन्टु सिंह सिंचाई विभाग, अशोक कुमार, पवन कुमार, अजनीश, अवतार, राजकुमार, कुलदीप सहारण, प्रमोद कुमार, नरेश कुमार तहसील कार्यालय उपस्थित थे।