अनाज मंडी स्थित श्री श्याम बगीची (Shyam Bagichi) धाम में श्री श्याम सेवा ट्रस्ट द्वारा द्वितीय श्री श्याम स्थापना महोत्सव एवं विशाल भंडारे का आयोजन 11 से 14 फरवरी तक किया जाएगा। श्री श्याम बगीची धाम के मुख्य सेवक पवन गर्ग ने बताया कि श्री श्याम स्थापना महोत्सव का आगाज 10 फरवरी को बाबा श्याम की मेहंदी से होगा। मेहंदी की रस्म शाम को 4 बजे आरंभ होगी। 11 फरवरी को सुबह सवा 9 बजे श्रीगणेश एवं श्री श्याम बाबा का पूजन किया जाएगा। सवा 10 बजे श्री श्याम बाबा का अखंड ज्योति पाठ होगा। इसके बाद बाबा का रजतमयी छत्र पूजन व दोपहर 3 बजे भंडारा शुरू होगा। श्री श्याम कला मंडल भादरा से संजय शर्मा पाठ वाचन करेंगे। 12 फरवरी दोपहर सवा 12 बजे गणेश पंचायतन पूजन किया जाएगा।
ये भी पड़े– बच्चों ने किया पैनोरमा (Panorama) एवं विज्ञान भवन का भ्रमण
सवा एक बजे श्री श्याम बाबा की ध्वजा पूजन के उपरांत श्री श्याम बगीची से विशाला शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा में 3100 महिला एवं पुरुष श्रद्धालु बाबा श्याम का निशान लेकर चलेंगे। शोभा यात्रा में झांकियां, आतिशबाजी, फूलों की वर्षा, इत्र वर्षा, भव्य शहनाई, ताशा पार्टी सहित बाबा श्याम का विशेष फूलोंं से सुसज्जित भव्यरथ आकर्षण का केंद्र होंगे। शात सवा छह बजे बगीची में भंडारे का आयोजन होगा व शाम सवा सात बजे भव्य कीर्तन होगा। जिसमें राजेंद्र गनेरीवाला, वैभव चंडीगढ़ वाले व अनुराग गोयल बाबा श्याम की महिमा का गुणगान करेंगे। 13 फरवरी को सुबह सवा 6 बजे स्वणमयी देहली पूजन एवं श्रीगणेश पूजन होगा। सवा आठ बजे अखंड ज्योति दर्शन, सवा 9 बजे श्री श्याम महायज्ञ होगा उसके बाद सवा 11 बजे भंडारा होगा। रात सवा 8 बजे श्रीश्याम रसोई सजेगी और भक्तों को काजू कतली की 15 सवामणी का विशेष प्रसाद वितरित किया जाएगा।
राजेंद्र गनेरीवाला, राजेश गोयल, अनुष्का व अधिष्ठा मधुर वाणी से बाबा श्याम का गुणगान करेंगे। जागरण के दौरान 11 चांदी की बांसुरी का ड्रा निकाला जाएगा। 14 फरवरी को बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में सुबह सवा 5 बजे बाबा का बसंत पंचमी श्रृंगार किया जाएगा तथा दोपहर सवा 11 बजे श्रीबाला जी महाराज की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी व जागरण का आयोजन होगा जिसमें भजन गायक अभिनव ऐरन व मास्टर राघव भजनों की प्रस्तुति देंगे। सवा 3 बजे से भजन संध्या का आगाज होगा। इस अवसर पर विशेष प्रसाद पीतांबरी का वितरण किया जाएगा। महोत्सव में पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल, सांसद सुनीता दुगगल, विधायक अभय सिंह चौटाला, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, बिजली मंत्री रणजीत सिंह, विधायक गोपाल कांडा, विधायक शीशपाल केहरवाला, सीएम के पूर्व राजनीतिक सलाहकार कृष्ण बेदी, गोकुल सेतिया, गोबिंद कांडा, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। (Shyam Bagichi)