पंचकूला, जनवरी 18,2024: विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास को सुनिश्चित करने के लिए सेक्टर 1 स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने Amity University के साथ एम ओ यू पर हस्ताक्षर किए।महाविद्यालय के प्राचार्य यशपाल सिंह ने प्रसन्नता जताते हुए कहा कि यह कदम निश्चित ही शिक्षा, कैरियर और शोध के क्षेत्र में गुणवत्ता स्थापित करेगा। सेक्टर 1 महाविद्यालय के गुणवत्ता सुनिश्चयन प्रकोष्ठ की संयोजक प्रो वंदिता शर्मा ने बताया कि यह समझौता दोनों संस्थानों के अकादमिक, शिक्षा, शोध, विकास, नवाचार,प्रशिक्षण, ज्ञान के प्रसार आदि से संबंधित परस्पर गैर वाणिज्यिक हितों को ध्यान में रखते हुए किया गया है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने बताया कि एमओयू के आधार पर दोनो संस्थान मिलकर नई शिक्षा नीति से जुड़े अवसरों पर भी काम कर पाएंगे। उन्होंने बताया कि दोनों संस्थान कैरियर परामर्श और रोजगार योग्यता में अपनी विशेषज्ञता साझा करेंगे। संस्थान परस्पर विद्यार्थियों का आदान-प्रदान और कैंपस दौरों पर काम करेंगे। वे करियर फेस्ट और प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित करने में सहयोग करेंगे और अनुसंधान को बढ़ावा देने में भी मदद करेंगे।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य यशपाल सिंह, प्रो नवीन कुमार, गुरप्रीत कौर के साथ एमिटी विश्वविद्यालय के स्टाफ की उपस्थिति भी रही। (Amity University)