पंचकूला, 11 अक्तूबर,2023: सेक्टर-1 स्थित (Sector-1 College ) राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग के द्वारा रसायनिक उत्पादों की गुणवत्ता और मानकीकरण के प्रति जागरूक करने के लिए यूथ तो यूथ क्वालिटी कनेक्ट अभियान की शुरुआत की गयी । इस कार्यक्रम का आयोजन भारतीय मानक ब्यूरो, हरियाणा (बीआईएस) के सहयोग से हुआ।
ये भी पड़े-तीजा देवी के ट्रेडिशनल फैमिली बिज़नेस की सशक्त यात्रा को Ambuja Cement ने सराहा
महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ भूपिंदर कौर ने अभियान का उद्घाटन किया और विद्यार्थियों को रसायन जगत से संबंधित मानकों के प्रति जागरूक होने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ. भूपेंदर कौर ने कहा कि यह अभियान देश को गुणवत्ता के प्रति जागरूक करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा और मानकीकरण के लिए युवाओं में रुचि विकसित करेगा।
उप्भोक्ता एसोसिएशन के प्रेडिडेंट एन. सी.राणा तथा भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के उपनिदेशक डॉ. निखिल चंद्रात्त्य भी इस अवसर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम की संयोजक और रसायन विज्ञान विभाग की अध्यक्ष मीनाक्षी निरमान ने बताया कि बीआईएस ने 35 स्वयंसेवकों को गुणवत्ता का संदेश फैलाने का काम सौंपा है। इन स्वयंसेवकों को मानक मित्र कहा जाता है और वे कॉलेज के छात्रों को बीआईएस गतिविधियों और बीआईएस केयर एप के बारे में जागरूक करेंगे। (Sector-1 College )
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने बताया कि युवाओं को अपने मिशन में शामिल करने के प्रयास में, भारतीय मानक ब्यूरो ने विश्व मानक दिवस के अवसर पर “युथ टू युथ क्वालिटी कैंपेन” की शुरुआत की । निरमान ने बताया कि अभियान के अंर्तगत इन स्वयंसेवकों को भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा 1500 रुपये के मानदेय और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जायेगा।इस अवसर पर विद्यार्थियों ने पोस्टर मेकिंग प्रतिस्पर्था में भाग लिया। जिसमे से चुने गए तीन विद्यार्थियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। विजेताओं को पुरुस्कार राशि और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।