कैरियर गाइडेंस एंड काउंसलिंग सर्विसेज सिरसा द्वारा उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थियों की काउंसलिंग व मार्गदर्शन के लिए निःशुल्क सेमिनार (Seminar) आयोजित किया गया। संस्थान की निर्देशिका डा. सरोज गोयल ने बताया कि सिरसा तथा आसपास के क्षेत्रों के स्टूडेंट्स के आग्रह पर यह सेमिनार आयोजित किया गया जिसमें बाहर से वरिष्ठ शिक्षण परामर्शदाता डा. राजेश कुमार, डा. अभिषेक, भारत प्रमाणिक, बीके सिंह ने मेडिकल, नान मेडिकल, एमबीए तथा अन्य विषयों में देश के विभिन्न क्षेत्रों तथा विदेश में स्थित उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश लेने के बारे में विस्तार से अवगत करवाया।
डा. सरोज गोयल ने बताया कि उनका अनुभव है कि बहुत से बच्चे दूसरों की देखादेखी या अपने माता पिता के दबाव में गलत विषय या कालेज चुन लेते हैं जिसके कारण या तो उनको बाद में विषय बदलने पड़ते हैं या परिणाम उनकी आशा अनुरूप नहीं होने से वो हताश हो जाते हैं। इस समस्या के हल के लिए सिरसा में पहली बार इस तरह का सेमिनार (Seminar) आयोजित किया गया और 75 विद्यार्थियों का उचित मार्गदर्शन किया गया। सेमिनार के आयोजन में नरेश गोयल, ओमप्रकाश आर्य, सुमन कुमार मित्तल, सुभाष बंसल, सतीश बंसल का विशेष सहयोग रहा। अंत में सभी परामर्श दाताओं को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?