प्रलेस सिरसा के तत्वावधान में 11 अप्रैल को श्री युवक साहित्य सदन, सिरसा में ‘प्रगतिशील साहित्यिक (Progressive Literary) आंदोलन एवं वैश्विक परिदृश्य’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अखिल भारतीय प्रगतिशील लेखक संघ (प्रलेस) के राष्ट्रीय महासचिव डा. सुखदेव सिंह सिरसा मुख्य वक्ता होंगे और कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा प्रलेस के अध्यक्ष डा. सुभाष मानसा करेंगे। आयोजन सचिव परमानंद शास्त्री और डा. हरविंदर सिंह सिरसा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रलेस के 89वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित यह आयोजन फिलस्तीनी आवाम के जिओनिस्ट इस्राइली स्टेट के विरुद्ध संघर्ष को समर्पित होगा।
ये भी पड़े– गांव बेगू (Begu) में बड़ा फैसला, न नेता आने देंगे, नही करेंगे वोट
इस आयोजन के प्रथम सत्र में प्रलेस के राष्ट्रीय महासचिव डा. सुखदेव सिंह सिरसा ‘प्रगतिशील साहित्यिक आंदोलन एवं वैश्विक परिदृश्य’ व पंजाब प्रलेस के अध्यक्ष प्रो. सुरजीत जज्ज ‘सामाजिक दायित्व एवं सृजन’ विषय से संबंधित विमर्श प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में प्रो. सुरजीत जज्ज के हिंदी ग़ज़ल संग्रह ‘तेरी मेरी आवाज़ें’ पर परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रो. हरभगवान चावला व लाज पुष्प द्वारा इस ग़ज़ल संग्रह की समीक्षा की जाएगी।
कार्यक्रम के अंतिम सत्र में आयोजित काव्य-गोष्ठी में डा. आरती बंसल, डा. हरमीत कौर, वीरेंदर भाटिया, सुरेश बरनवाल, कुलदीप सिरसा, दिनेश हरमन, अनीश कुमार व अमरजीत सिंह संधु, हरजीत सिंह देसु मलकाना व ईशनजोत कौर अपनी कविताओं की प्रस्तुति देंगे। प्रलेस सिरसा के अध्यक्ष डा. गुरप्रीत सिंह सिंधरा, सचिव डा. शेर चंद व कार्यक्रम के आयोजन सचिव परमानंद शास्त्री एवं डा. हरविंदर सिंह सिरसा ने ज़िला सिरसा व आस पास के गणमान्य प्रबुद्धजन से इस साहित्यिक आयोजन में अधिक से अधिक तादाद में अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज़ करवाए जाने हेतु विनम्र निवेदन किया है। (Progressive Literary)