राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ऐलनाबाद में नई शिक्षा नीति 2020 की चौथी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में निपुण संगोष्ठी (Seminar) का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में खंड संसाधन समन्वयक ऋषि कुमार शर्मा बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। इसमें खंड के सभी कलस्टर कोऑर्डिनेटर, वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्य, प्राथमिक मुखिया तथा एबीआरसी और बीआरपी शामिल हुए। एफ एलएन के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर विजय कुमार एबीआरसी ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 की चौथी वर्षगांठ के उपलक्ष में 22 से 28 जुलाई तक शिक्षण सप्ताह मनाया जा रहा है।
ये भी पड़े– 36वीं हरियाणा (Haryana) स्टेट कैडेट एवं जूनियर ताइक्वांडो चैम्पियनशिप
इसके अंतर्गत निपुण दिवस मनाया गया। जिसके तहत विद्यालयों में विभिन्न गतिविधियां करवाई गई तथा खंड स्तर पर एक निपुण संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में खंड के एबीआरसी और बीआरपी ने विभिन्न विषयों पर अपने व्याख्यान दिए। कार्यक्रम के शुरुआत में एबीआरसी मोहित मिश्रा ने बच्चों के विकास में बुनियादी स्तर पर भाषा साक्षरता और संख्या ज्ञान की महत्वता पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात मंजू बीआरपी और पंकज एबीआरसी ने विभिन्न कार्यक्रमों को लागू करने और उनकी सफलता में सही आंकड़ों के चुनाव और एकत्रित करने की आवश्यकता के बारे में व्याख्यान दिया।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
बीआरपी फर्नांडिज और एबीआरसी सरोज ने निपुण भारत के तहत कक्षा कक्ष में मेंटरिंग सपोर्ट और अधिकारियों की विजिट के महत्वता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कक्षा कक्ष में अकादमिक सपोर्ट के क्या मायने हैं। कविता एबीआरसी ने शिक्षण शास्त्र में बच्चों के सीखने के तरीकों और अध्यापकों के सीखने के तरीकों में वर्तमान में आए बदलाव पर विस्तार से चर्चा की। आज के तकनीकी युग में बच्चों को सिखाने के तरीके किस तरीके के अपनाई जा रहे हैं। (Seminar)
प्राथमिक शिक्षिका सरोज रानी ने एफ एल एन के माध्यम से कक्षा कक्ष में आए बदलाव पर अपना अनुभव सांझा किया। अंत में मुख्य अतिथि ऋषि कुमार शर्मा ने सभी को निपुण दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हम लकड़ी की तख्ती और स्लेट से सीखने सिखाने से लेकर आज स्मार्ट और डिजिटल बोर्ड तथा टेबलेट के माध्यम से सीखने के दौर में आ चुके हंै। नई शिक्षा नीति के तहत निपुण भारत मिशन बच्चे की अधिगम निपुणता को खेल-खेल और रोचक तरीके से सिखाने की वकालत करता है।
हमे इन बदलाव को स्वीकार करके बच्चों को निपुण बनाने की दिशा में लगातार कार्य करना है। अंत में विजय कुमार एबीआरसी ने सभी को निपुण शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्राचार्य कृष्ण कुमार खीचड़, रायसिंह गोदारा, अनिल शर्मा, रणजीत सिंह, बेगराज, पलविंदर कौर, राजपाल सुथार सहित अन्य मुखिया और अध्यापक उपस्थित थे। (Seminar)