Superintendent of Police Vikrant Bhushan- सिरसा.(सतीश बंसल) सभी पुलिस अधिकारी, थाना प्रभारी तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभी ब्रांच इंचार्ज विभाग के रिकार्ड को पूरी तरह से कम्पयूटरिकृत व अपडेट रखें तथा उच्च अधिकारियों के निर्देशो की पालना करते हुए मांगे गए जबावों को सही समय पर भेजें ताकि उच्च अधिकारियों के आदेशों की निर्धारित समय पर पालना की जा सकें। उक्त निर्देश पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने जिला के सभी पुलिस अधिकारियों ,पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभी ब्रांच इंचार्जो, जिला के सभी थाना प्रभारियों व अन्य पुलिसकर्मियों को दिए है । पुलिस अधीक्षक ने सभी ब्रांच इंचार्जों तथा थाना प्रभारियों से कहा है कि पुलिस विभाग से संबंधित सभी रजिस्टर व रिकार्ड पूरी तरह कंप्युटरिकृत व अपडेट रखें ताकि उच्चअधिकारियों द्वारा मांगे गए जबाव निर्धारित समय पर भेजे जा सके ।
पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि पीएम विंडो,सीएम विंडो व हरसमय पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का निश्चित समय अवधि में निपटारा कर पीड़ित व्यक्ति को शीघ्र अति शीघ्र न्याय दिलवाएं । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि फरियाद लेकर आने वाले लोगों से मैंत्रिपूर्ण व्यहार कर उनकी शिकायतों को गंभीरता से सुनकर प्राथमिकता के आधार पर उनका समाधान करें । उन्होंने कहा कि अगर पीड़ित व्यक्ति की गंभीरता से सुनवाई कर उसे शीघ्र अति शीघ्र न्याय दिलाने का प्रयास किया जाएगा तो निश्चित तौर पर समाज का प्रत्येक व्यक्ति अपने आप को सुरक्षित महसूस करेगा तथा समाज में पुलिस की एक बेहतर छवि नजर आएगी। पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि आधुनिक टेक्नोलॉजी के इस युग में अपने आप को पूरी तरह प्रशिक्षित एंव सक्षम रखें और उच्च अधिकारियों के निर्देशो की पालना करते हुए मांगे गए जबाव को निश्चित समय अवधि में भेजना सुनिश्चित करें । ( Superintendent of Police Vikrant Bhushan)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिसकर्मियों को किसी भी प्रकार की मूलभूत सविधाओं की कमी महसूस नही होनी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी व कर्मचारी ड्यूटी से संबंधित अपनी किसी भी समस्या के लिए किसी भी समय उनसे मिलकर अवगत करवा सकते है । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि समय-समय पर सभी पुलिस अधिकारियों, पुलिस अधीक्षक कार्यालय तथा थाना प्रभारियों के कामकाज की समीक्षा होगी तथा सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित भी किया जाएगा । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने जिला पुलिस के सिविल लाइन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार, सुरक्षा शाखा प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र, रीडर सब इंस्पेक्टर बनवारी लाल तथा यातायात थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर धर्मचंद सहित विभिन्न थानों तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटरो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया । ( Superintendent of Police Vikrant Bhushan)