पंचकूला 19 फरवरी 2025: विश्वास फाउंडेशन (Vishwas Foundation) पंचकूला ने भारत के महान संत गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से व ऋषि संकल्प विश्वास जी की स्मृति में सिविल अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला में दो मंजिली सीनियर सिटीजन हट बनवाई। जिसके निर्माण का कार्य 500 गज जमीन पर अप्रैल 2024 में शुरू किया गया था। इस दो मंजिली हट का लोकार्पण व शुभ उद्घाटन विश्वास फाउंडेशन (Vishwas Foundation) की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास, उपाध्यक्ष साध्वी शक्ति विश्वास, संस्था की त्यागी देवियों, पदाधिकारियों, डाक्टरों व अन्य संस्था के अनुयाईओं ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर सिविल सर्जन विभाग से डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर काजल खामबरा, डॉक्टर अर्चना, डॉक्टर शिवानी सतीजा, डॉक्टर अभिनव, एएसएमओ डॉक्टर अरुणदीप, डॉक्टर भावना, कंसलटेंट डॉक्टर वी के बंसल, डॉक्टर राजीव खनेजा, फिसिओथेरपिस्ट डॉक्टर दीप माला, डॉक्टर काजल, डाईटीशियन डॉक्टर कविता, नर्सींग ऑफिसर अनु, फार्मेसी ऑफिसर हरजिन्दर व डाटा एंट्री ऑपरेटर अनुराधा मौजूद रहे।
विश्वास फाउंडेशन (Vishwas Foundation) की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास व उपाध्यक्ष साध्वी शक्ति विश्वास ने बताया की इस सीनियर सिटीजन हट में बुजुर्गों के लिए खास मूलभूत सुविधायें दी गई हैं जैसे की रीसेप्शन कम रजिस्ट्रेशन काउन्टर, वाईटल्स चेकअप रूम, डे केयर रूम, बुजुर्गों को मानसिक तनाव से राहत, शारीरिक आराम व परमात्मा के साथ जुड़ने के लिए मेडिटेशन रूम बनवाकर उसमें एलसीडी लगाई गई है जिसमें गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के रिकॉर्डिड वीडियोज़ चलेंगे, फिज़ीओथेरपी रूम, डाक्टरों से कन्सल्ट व डाईट संबंधित विचार विमर्श करने के लिए 2 कमरे, खून की जांच के लिए सैम्पल कलेक्शन काउन्टर, तीन वाशरूम एक स्टाफ के लिए व एक एक पुरुषों व महिलाओं के लिए व बुजुर्गों को दवाईयां लेने के लिए अलग से फार्मेसी रूम बनाया गया है। इस उद्घाटन समारोह में शिवालिक बोर्ड के चेयरमैन ओम प्रकाश देवीनगर ने शिरकत की व अपने स्वास्थ्य की जांच कारवाई।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इसके साथ साथ भु तल पर पानी पीने के लिए आरो फ़िल्टर के साथ वाटर कूलर भी लगाया गया है। दूसरी मंजिल पर संस्था द्वारा तीन कमरे व कॉन्फ्रेंस के लिए वातानुकूलित हाल भी बनवाकर दिया गया है। इस हट में गर्मियों से राहत के लिए एयर कन्डिशनर भी इंस्टॉल करवाए गए हैं। बुजुर्गों के चढ़ने उतरने के लिए रेलिंग लगवाकर रैम्प भी बनवाया गया गया है जिसमें व्हील व स्ट्रेचेर भी आराम से जा सकता है। यह हट लेटेस्ट सुविधाओं से लैस है। उन्होंने बताया कि इस हट को बनवाने में लगभग 60 लाख रूपये खर्च किए गए है जिसमें विश्वास फाउंडेशन (Vishwas Foundation) के अनुयाईओं ने भी सहयोग किया है। विश्वास फाउंडेशन एक ऐसी संस्था है- जिसका उद्देश्य है मेडिटेशन व निस्वार्थ समाज सेवा है। विश्वास फाउंडेशन (Vishwas Foundation) द्वारा लगातार समाज सेवा में अग्रिन रही है क्योंकि मानव सेवा ही ईश्वर की सेवा है। इसी यात्रा में आज एक नया अध्याय जोड़ा गया है। हमारे गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी कहा करते थे–कोई भी मोमबत्ती दूसरी मोमबत्ती को जलाने में अपनी रोशनी नहीं खोती है, इसी तरह जीवन की सुंदरता सिर्फ तुम्हारे खुशी में नहीं है बल्कि तुम्हारे वजह से अगर दूसरे को प्रसन्नता मिलती है, उसमें बसती है। उद्घाटन में सम्मिलित सभी के लिए रिफ्रेश्मन्ट का खास इंतजाम किया गया।