मध्यप्रदेश में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को मंगलवार सुबह पुलिस ने दमोह से गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, पटेरिया ने सोमवार को विवादित टिप्पणी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या करने की बात कही थी. इसके बाद दिल्ली से कांग्रेस आलाकमान ने भी अपने नेता द्वारा पीएम मोदी के खिलाफ की गई इस टिप्पणी की निंदा की थी. पटेरिया के खिलाफ लोक निर्माण विभाग के उपयंत्री संजय कुमार खरे की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था | (Senior Congress Leader Raja Pateria Arrested)
ये भी पड़े – युवक नाबालिक को बहला फुसलाकर ले गया किया रेप, बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव|
Congress leader & former minister Raja Pateria incites people to kill PM Modi – earlier too Cong leaders spoke about death of PM Modi (Sheikh Hussain)
But now a death threat!
After “Aukat dikha denge” “Raavan” this is Rahul Gandhi’s Pyaar ki Rajniti? Will they act on him? No! pic.twitter.com/wH6LSi63g2
— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) December 12, 2022
क्या था पूरा मामला: सोशल मीडिया पर सोमवार सुबह सामने आए एक वीडियो में राजा पटेरिया को कांग्रेस कार्यकर्ताओं से यह कहते हुए सुना जा सकता है, मोदी चुनाव खत्म कर देंगे. मोदी धर्म, जाति, भाषा के आधार पर (लोगों को) बांट देंगे. दलितों का, आदिवासियों का, अल्पसंख्यकों का भावी जीवन खतरे में है. संविधान बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तत्पर रहो. हत्या का मतलब है, हराने का काम करो. पटेरिया का यह कथित वीडियो मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के पवई स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह का है.
पवई पुलिस थाने में पटेरिया के खिलाफ मामला दर्ज: मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक बयान जारी कर राजा पटेरिया के खिलाफ मामला दर्ज होने की जानकारी दी थी. पटेरिया के खिलाफ पन्ना जिले के पवई पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था. नरोत्तम मिश्रा ने अपने बयान में कहा था कि पुलिस ने पाया कि पटेरिया के द्वारा एक जनसभा में धर्म, जाति और भाषा के आधार पर दलित, अल्पसंख्यक एवं आदिवासी समुदाय के बीच घृणा तथा वैमनस्य फैलाने का कार्य प्रतीत हुआ है, इससे लोक शांति भंग होना पुलिस ने पाया है. उन्होंने बताया, पटेरिया के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 451, 504, 505 (1-बी), 505 (1-सी), 506, 153-बी (1सी) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
'मोदी को मारने के लिए तैयार हो जाओ', कहने वाले कांग्रेस नेता राजा पटेरिया को मध्य प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार किया. #RajaPateria #MadhyaPradesh pic.twitter.com/GDtNNN51Cn
— The Lallantop (@TheLallantop) December 13, 2022
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
पेटरिया ने जारी किया वीडियो: पटेरिया ने एक वीडियो जारी कर सफाई देते हुए यह स्पष्ट किया कि उनका इरादा चुनावों में प्रधानमंत्री मोदी को हराना था, लेकिन उनकी टिप्पणी को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. वहीं, कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस विवादास्पद टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर कहा, “बिल्कुल निंदनीय. प्रधानमंत्री या किसी के खिलाफ इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए. कांग्रेस पार्टी ऐसे बयानों की निंदा करती है.
पटेरिया के इस वीडियो के बाद से BJP के नेताओ ने कांग्रेस पर हमला कर तरह-तरह के बयान जारी कर रहे है, और प्रधानमंत्री को इस तरह से बोलने वाले नेता की निंदा कर रहे है | (Senior Congress Leader Raja Pateria Arrested)