आज सुबह (14 मार्च) को वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रताप वैदिक का निधन हो गया. (Ved Pratap Vaidik) उनके PA मोहन ने बताया, कि आज सुबह करीब 9 बजे वह अपने बाथरूम में फिसल गए थे, जिसके तुरंत बाद ही उनको घर के पास स्थित प्रतीक्षा अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया|
वेद प्रताप वैदिक हिंदी भाषा के एक जाने माने पत्रकार थे, उन्होंने 78 साल की उमर में दुनिया को अलविदा कह दिया. आखिरी बार वह अखबार की सुर्खियों में तब आए थे (Ved Pratap Vaidik) जब उन्होंने मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड और आतंकी हाफिज सईद का इंटरव्यू लिया था. उनका यह इंटरव्यू बेहद चर्चा में रहा था|
ये भी पड़े – 16 से 22 मार्च तक उड़ीसा के महामहिम राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल रहेंगे सिरसा दौरे पर|
जाने कहां हुआ था जन्म, कहां ली आखिरी सांस?
वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रताप वैदिक का जन्म 30 दिसंबर 1944 को मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ था. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय राजनीति में JNU से PHD की थी. (Ved Pratap Vaidik) वह चार साल तक दिल्ली में राजनीति शास्त्र के टीचर रहे. उनकी फिलॉस्फी और राजनीतिशास्त्र में भी काफी दिलचस्पी रही|
उन्होंने 78 वर्ष की उम्र में हरियाणा के गुडगांव जिले में आखिरी सांस ली. वेद प्रताप वैदिक हिंदी भाषा के जाने माने पत्रकार थे, उन्होंने 78 साल की उमर में अंतिम सांस ली. (Ved Pratap Vaidik) आखिरी बार वह अखबार की सुर्खियों में तब आए थे जब उन्होंने मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड और आतंकी हाफिज सईद का इंटरव्यू किया था. उनका इंटरव्यू काफी चर्चा में रहा था|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
‘तो उस संसद पर थूकता हू’
हाफिज सईद का इंटरव्यू लेने के बाद जब पूरे देश में हंगामा मच गया था, तो दो सांसदों ने उन पर देशद्रोह का मुकदमा चलाकर उनको गिरफ्तार करने की मांग की थी. (Ved Pratap Vaidik) इस पर वैदिक ने टिप्पणी की थी, और कहा था, दो सांसद ही नहीं पूरे 543 सांसद सर्वकुमति से एक प्रस्ताव पारित करें और मुझे फांसी पर चढ़ा दें. मैं ऐसी संसद पर थूकता हूं|
कई भाषाओं के विद्वान थे वैदिक
दिवगंत पत्रकार वेद प्रताप वैदिक बहुत ही योग्य संपादकों में से एक माने जाते हैं. उन्होंने 12 सालों तक नवभारत टाइम्स के एडिटोरियल संपादक के रूप में काम किया था. (Ved Pratap Vaidik) इसके अलावा उन्होंने अफगानिस्तान पर शोध किया था. इसके अलावा वह लंदन, मॉस्को समेत 50 से अधिक देशों की यात्रा कर चुके थे. लेकिन किसको पता था कि पत्रकार वेद प्रताप वैदिक दुनिया को इस तरह से अलविदा कह जाएंगे|