सिरसा। (सतीश बंसल) इनेलो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश भारती व वरिष्ठ नेता प्रदीप गोदारा (INLD Parivartan Yatra) ने बुधवार को डबवाली रोड स्थित इनेलो के जिला कार्यालय में पार्टी के जोन प्रभारियों की आवश्यक बैठक ली और उन्हें आगामी 8 जून को इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में सिरसा में प्रवेश करने वाली परिवर्तन यात्रा का गर्मजोशी से अभिनंदन करने बारे उचित दिशा निर्देश दिए।
ये भी पड़े – सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत दि सिरसा स्कूल में कार्यक्रम आयोजित|
इस दौरान दोनों इनेलो नेताओं ने सभी जोन प्रभारियों व अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों को इस परिवर्तन यात्रा के रूट बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी और उसके स्वागत के लिए की जाने वाली तैयारियों की समीक्षा भी की। इनेलो नेता प्रकाश भारती ने कहा कि हरियाणा में जिस प्रकार गठबंधन सरकार की ओर से लूट और झूठ की राजनीति की जा रही है, उससे प्रदेश का हर वर्ग बुरी तरह से तंग है और इससे छुटकारा चाहता है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने कहा कि बुधवार को इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में जिस प्रकार परिवर्तन यात्रा में असंख्य लोगों का जुड़ाव होता जा रहा है, वह निश्चित ही इस बात का संकेत है कि आगामी विधानसभा चुनावों में प्रदेश की जनता इनेलो को सत्ता सौंपेगी क्योंकि प्रदेशवासी जान गए हैं (INLD Parivartan Yatra) कि हरियाणा का विकास और प्रत्येक नागरिक के हित केवल इनेलो में ही सुरक्षित हैं। सभी जोन प्रभारियों व अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने इनेलो नेताओं को भरोसा दिलाया कि सिरसा में प्रवेश करने पर इस परिवर्तन यात्रा का ऐतिहासिक स्वागत किया जाएगा और वे आज से ही इस अभियान के लिए जुट जाएंगे। बैठक में युवा इनेलो के जिलाध्यक्ष धर्मवीर नैन, सुभाष नैन, जसविंद्र बिंदु, विनोद अरोड़ा, जरनैल चंदी, पवन बठला आदि वरिष्ठ इनेलो पदाधिकारी मौजूद थे।