सिरसा- (सतीश बंसल)पूर्व मंत्री एवं हरियाणा लोकहित पार्टी के अध्यक्ष गोपाल कांडा ने कहा कि गौवंश की सेवा भगवान कृष्ण की कृपा से ही संभव है। गौवंश बेसहारा है, नंदीशालाएं और गौशालाएं बेसहारा गौवंश को आसरा देने का कार्य करती हैं। प्रत्येक जन को हरसंभव सहयोग गौशालाओं के लिए करना चाहिए। गोपाल कांडा सिरसा के केलनियां स्थित नंदीशाला में प्रबंध समिति के सदस्यों को संबोधित कर रहे थे। HLP सुप्रीमो ने नंदीशाला में स्थापित राधा कृष्ण मंदिर में धोक लगाई। साथ ही नंदीशाला परिसर में बनी 18 फीट की कृष्ण प्रतिमा के दर्शन किए। उन्होंने निजी कोष से 51 हजार रुपए का सहयोग नंदीशाला को किया।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अप ना नाम बनाना चाहते है?
अनौपचारिक रूप से आज केलनियां नंदीशाला पहुंचे पूर्व मंत्री गोपाल कांडा ने प्रबंध समिति की सराहना की। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी निस्वार्थ भाव से गौवंश की सेवा में जुटे हैं। यह बड़ी बात है। प्रबंध समिति के प्रयासों से नंदीशाला को भव्य रूप मिल गया है।गोपाल कांडा के नंदीशाला पहुंचने पर प्रबंध समिति के प्रधान पवन बंसल तथा अन्य सदस्यों ने उनका स्वागत किया। समिति की ओर से उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
ये भी पड़े-शिवरात्रि महोत्सव पर जरूरतमंद महिलाओं को पांच सिलाई मशीन वितरित की
इस अवसर पर नंदीशाला के अग्रणी सदस्य सुशील कंदोई, महेंद्र बणीवाला, सुनील सर्राफ, सतीश शर्मा, वेद भूषण, विजय गर्ग, अमित आजाद, रोहित कंसल, संदीप कुमार बंसल, अशोक गंडा, श्याम सुंदर एवं राजेंद्र सचदेवा सहित अन्य लोग मौजूद थे।