सिरसा। (सतीश बंसल) डेरा बाबा भूमणशाह, ग्राम बाबा भूमण शाह संघर सरिस्ता (सिरसा) में (Service) उदासीन संत बाबा भूमणशाह महाराज के 336वें अवतार दिवस पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में सिरसा लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल ने शिरकत की। उन्होंने गद्दीनशीन डेरा बाबा ब्रह्मदास महाराज का आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने गावं मल्लेवाला डेरा में भी आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत की और गद्दी आसीन बाबा हरिनाम दासजी का आशीर्वाद लिया।
ये भी पड़े – श्री नीलकंठ समाजसेवा ट्रस्ट द्वारा लावारिस अस्थियों का श्री गंगा जी में हुआ विसर्जन|
इस दौरान सांसद ने सतगुरु मैं तेरी पतंग, हवा विच उड़दी जावांगी… भजन भी अपने मुखारिवंद से गाया। जिला मीडिया प्रभारी एडवोकेट कपिल सोनी ने बताया कि सांसद ने अपने सांसद कोटे से डेरा मल्लेवाला में 5 लाख रुपए की राशि अनुदान स्वरूप देने की घोषणा की। (Service) इस मौके पर सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि डेरा बाबा भूमणशाह में लाखों श्रद्धालु आते है और उनके लिए डेरा प्रबंधन की ओर से की गई व्यवस्था सराहनीय है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने कहा कि बाबा भूमणशाह के अवतार दिवस पर आज यहां हजारों लोगों की जांच के लिए कैंप लगाया गया है, बल्कि दवाइयां व उनके खाने-पीने का भी उचित प्रबंध किया गया है। उन्होंने कहा कि असहाय व्यक्ति की गई सेवा ही सच्ची सेवा है। बाबा भूमणशाह के बताए मार्ग पर चलकर उदासीन संत बाबा ब्रह्मदास महाराज समय-समय पर लगातार समाजसेवा के कार्य करवाकर लोगों की सहायता कर रहे है, जोकि काबिले तारीफ है। (Service) इस मौके पर शिशपाल कंबोज, उनके साथ हरविंदर रोड़ी मंडल अध्यक्ष, रुल्दु रोड़ी पूर्व सरपंच, मेजर सिंह प्रगट थिराज सरपंच, हदीप सरपंच नरेलखेड़ा, पूर्व सरपंच होशियार सिंह नेजा डेला उपस्थित थे।