सिरसा।।(सतीश बंसल) हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, हुड्डा सेक्टर-19 के माता सुशीला देवी सिलाई प्रशिक्षण केंद्र पर महाराणा प्रताप जयंती (Maharana Pratap Jayanti) उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कमल जिला प्रचारक सिरसा, सी बी कौशिक जिला अध्यक्ष एवं यतिन त्रिखा सेवा भारती सिरसा तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक बंधु उपस्थित रहे। जिला प्रचारक कमल ने महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में संबोधित किया। उन्होंने सिलाई शिक्षार्थी बहनों को समय-समय पर सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रम करते रहने के लिए प्रेरित भी किया।
कमल ने महाराणा प्रताप (Maharana Pratap Jayanti) की जीवनी भी सभी को संक्षेप में सुनाई व उनकी धर्म व स्वतन्त्रता के लिए की गई अद्वितीय वीरता का भी वर्णन किया। इसी प्रकार राम नगरिया बस्ती में आर के बी बाल संस्कार केंद्र एवं योगेंद्र गुप्ता कोचिंग सेंटर पर महाराणा प्रताप जयंती का उत्सव मनाया गया। इस मौके पर बिहारी लाल बंसल सह विभाग प्रमुख हिसार तथा बलबीर सिंह चौहान जिला स्वास्थ्य आयाम प्रमुख की उपस्थिति रही। बिहारी लाल बंसल एवं बलबीर सिंह चौहान ने बच्चों को महाराणा प्रताप के इतिहास एवं गौरवगाथा के बारे में बताया। कार्यक्रम के उपरांत सभी में प्रसाद वितरित किया गया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
minocycline 50mg without doctor: IverFast – ivermectin rx
max pharm: priligy – Priligy tablets